रांची: कोरोना काल में भी रांची विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग लगातार कार्य कर रहा है. इस दौरान वीडियो पत्रिका से लेकर वेबसाइट तक तैयार किया गया. अब यह विभाग एक स्वतंत्र विभाग के रुप में स्थापित होगा. इसका नाम होगा स्कूल आफ जर्नलिज्म. विभाग में शिक्षकों और कर्मचारियों का पद सृजित किया जाएगा. रजिट्रार इससे संबंधित एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को जल्द ही भेजेंगे.
बुधवार को आइएमएस के सभागार में पत्रकारिता विभाग द्वारा मासिक वीडियो पत्रिका कैलिडोस्कोप और मासिक गृहपत्रिका स्वतंत्र अभिव्यक्ति का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय भी शामिल हुए. वीसी ने कहा कि जो अभी तक नहीं मिला वह अब विभाग को मिलने जा रहा है. इस विभाग को स्वतंत्र रुप से उड़ान भरने की इजाजत मिल जाए तो शिक्षक और छात्र दोनों के लिए अवसर के ढेरों द्वार खुल जाएंगे. पत्रकारिता विभााग की नई बिल्डिंग मोरहाबादी में लीगल स्टडीज कैंपस के बगल में बन रही है.
वीसी ने कहा कि नवंबर माह में विभाग नए बिल्डिंग मे शिफ्ट हो जाएगा. यहां तीन स्टूडियो होंगे. उन्होंने कहा कि हिंदी, बंगला, उर्दू, अंग्रेजी जैसे विभाग को भी पत्रकारिता विभाग से जोड़ने की आवश्यकता है. इन भाषाओं की बेहतर पुस्तकों का अनुवाद हो. यह भी आय का एक स्राेत होगा. वीसी ने कहा कि इस विभाग के छात्र अंजनि सहाय भारतीय विदेश सेवा में कार्यरत हैं. इसके कई छात्र देश-विदेश में ऊंचे पदों पर हैं. इससे पहले पत्रकारिता विभाग के निदेशक डाॅ. मुकुंदचंद मेहता सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विभाग छात्रों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.
विभाग की वेबसाइट लॉन्च
बुधवार को पत्रकारिता विभाग के लिए उपलब्धि भरा दिन था. वीडियो और गृहपत्रिका के साथ विभाग का वेबसाइट-डीजेएमसीआरयू.ओआरजी (djmcru.org.in) की भी लॉन्चिंग की गई. इसमें सिलेबस, कोर्स, शुल्क सहित अन्य सभी जानकारी हैं. वीडियो पत्रिका कैलिडोस्काेप की वीडियो एंकरिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, कैमरा और फील्ड रिपोर्टिंग सब कुछ बेहतरीन था. इसे विभाग के पूर्व छात्र संजय बोस के निर्देशन में तैयार किया गया था. अनुभा ने शानदार एंकरिंग की थी. सभी ने इसे खूब सराहा. स्वतंत्र अभिव्यक्ति को विभाग के शिक्षक मनोज शर्मा की देखरेख में तैयार किया गया था.
ये भी पढे़ं: संसद की नई इमारत का निर्माण करेगी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
दी जा रही है नई तरह की ट्रेनिंग
प्रोवीसी डॉ. कामिनी कुमार ने कहा कि पत्रकारिता विभाग में छात्राें को नई तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. छात्र उसी में तैयार होकर निकलेंगे जिस तरह की बाजार में मांग है. उन्होंने कहा कि छात्राें को सही दिशा दी जा रही है. इससे लक्ष्य प्राप्त करना आसान हो जाएगा. रजिस्ट्रार ने कहा कि पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल जरूरी है यह जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होता है.
इग्नू में नामांकन 30 सितंबर तक
इग्नू में जुलाई- 2020 शैक्षिक सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है. नए कार्यक्रमों में संस्कृत और पर्यावरण विज्ञान में मास्टर डिग्री और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, मोबाइल अप्लीकेशन विकास में सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया गया है. अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं का नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से नि:शुल्क होगा.