रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को 9 मिनट तक दीया जलाने के संदेश से लोगों में निराशा हुई है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विज्ञान और तर्क के इस युग में टोना टोटका से इस महामारी को टालने की पहल की जा रही है, यह उचित नहीं है.
'नहीं हो पाई पीएम से बात'
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री से दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित किया गया, लेकिन दोनों बार दुर्भाग्यवश झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से राज्य की पीड़ा और असुविधा के संबंध में कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ताली, थाली या दीया बाती से कोरोना के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सीएम और मंत्री हैं ट्विटर पर एक्टिव
'यह समय इवेंट का नहीं हो सकता'
उन्होंने कहा कि यह समय इवेंट का नहीं हो सकता. केंद्र सरकार को अविलंब राज्य सरकार को सही अर्थों में मदद करनी है तो पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर, एन-95 मास्क, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट, सेनेटाइजेशन मोबाइल यूनिट वेंटीलेटर, कोविड-19 डिटेक्शन किट के अलावा राज्य के बकाया जीएसटी और अन्य प्राप्त राशि का भुगतान कर सहयोग करें.
बीजेपी ने लिया आड़े हाथ
वहीं, पीएम के इस संदेश पर झामुमो की प्रतिक्रिया को लेकर बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस विपदा की घड़ी में पूरे देश को एक सूत्र में पिरो कर रखा है. इसमें भी विपक्षी दलों को राजनीति नजर आती है. प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री के एक आह्वान से जब देश में जनता कर्फ्यू लग गया और लोग लॉकडाउन में भी मेंटली तैयार हो गए, तो अब पीएम के इस मैसेज का भी असर दिखेगा. शाहदेव ने कहा कि हर चीज में राजनीति उचित नहीं होती.
ये भी पढ़ें- ऑटो चालक ने की आत्महत्या, कहा था- लॉकडाउन से हूं परेशान, कोरोना से लगता है डर
मंत्री हाजी हुसैन को लेकर भी की टिप्पणी
इसके अलावे बीजेपी ने राज्य सरकार में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे के तबलीगी जमात में हिस्सा लेने पर कहा कि राज्य सरकार को इसकी जानकारी नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मंत्री ने विधानसभा की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया था. ऐसे में मंत्री जिनके-जिनके संपर्क में आये थे, उनकी भी जांच होनी चाहिए. शाहदेव ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के जो मापदंड है, उसको फॉलो करना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि जब मंत्री के बेटे दिल्ली गए नहीं तो उनका नाम लिस्ट में कैसे आय, इसकी भी जांच होनी चाहिए.