ETV Bharat / city

बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक पर जेएमएम ने साधा निशाना, कहा- दोयम दर्जे की बंद करें राजनीति

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 7:23 AM IST

रांची में बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. इस पर जेएमएम ने निशाना साधा है. जेएमएम ने बीजेपी पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

jmm targeted on bjp meeting in ranchi
बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक पर जेएमएम ने साधा निशाना

रांची: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राजधानी में हुई राष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक पर जेएमएम ने सवाल उठाये हैं. जेएमएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो पार्टी आज जनजाति समाज के उन्नति की बात कर रही है, उस पार्टी को सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बैठक में आदिवासियों के हित की नहीं बल्कि आदिवासियों को ठग कर उनके वोट लेने पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः भाजपा एसटी मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न, जनजातीय समुदाय के संपूर्ण विकास का संकल्प

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की समाप्ति के बाद कहा कि बैठक में अनुसूचित जनजाति के कई बड़े नेता पहुंचे हुए थे लेकिन किसी ने भी सरना धर्म को लेकर चर्चा नहीं की.

सुप्रियो भट्टाचार्य
वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा असम में झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से गए आदिवासी समाज को जनजाति की श्रेणी में नहीं रखा गया है जो कि निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि असम में पिछले 6 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी राज कर रही है. उसके बावजूद आदिवासियों को सम्मान असम में भारतीय जनता पार्टी नहीं दिला पा रही है और वह पूरे देश के आदिवासियों को हक दिलाने की बात करती है.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर निशाना साधते हुए कहा कि एकल विद्यालय को खुलवाने के लिए हमारी सरकार हमेशा ही उनका समर्थन करती है. लेकिन लोगों की नजर में राज्य सरकार की छवि को बिगाड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा झूठ बोला जा रहा है कि झारखंड के विकास में राज्य सरकार रुकावट पैदा कर रही है.सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश में जातिगत जनगणना का विरोध किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उनके दल के नेता जातिगत जनगणना कराने की बात करते हैं.

रांची: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राजधानी में हुई राष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक पर जेएमएम ने सवाल उठाये हैं. जेएमएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो पार्टी आज जनजाति समाज के उन्नति की बात कर रही है, उस पार्टी को सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बैठक में आदिवासियों के हित की नहीं बल्कि आदिवासियों को ठग कर उनके वोट लेने पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः भाजपा एसटी मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न, जनजातीय समुदाय के संपूर्ण विकास का संकल्प

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की समाप्ति के बाद कहा कि बैठक में अनुसूचित जनजाति के कई बड़े नेता पहुंचे हुए थे लेकिन किसी ने भी सरना धर्म को लेकर चर्चा नहीं की.

सुप्रियो भट्टाचार्य
वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा असम में झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से गए आदिवासी समाज को जनजाति की श्रेणी में नहीं रखा गया है जो कि निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि असम में पिछले 6 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी राज कर रही है. उसके बावजूद आदिवासियों को सम्मान असम में भारतीय जनता पार्टी नहीं दिला पा रही है और वह पूरे देश के आदिवासियों को हक दिलाने की बात करती है.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर निशाना साधते हुए कहा कि एकल विद्यालय को खुलवाने के लिए हमारी सरकार हमेशा ही उनका समर्थन करती है. लेकिन लोगों की नजर में राज्य सरकार की छवि को बिगाड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा झूठ बोला जा रहा है कि झारखंड के विकास में राज्य सरकार रुकावट पैदा कर रही है.सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश में जातिगत जनगणना का विरोध किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उनके दल के नेता जातिगत जनगणना कराने की बात करते हैं.
Last Updated : Oct 25, 2021, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.