रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी की चल रही जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रघुवर सरकार पर कई आरोप लगाए.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकारी तंत्र और सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर पार्टी की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जहां-जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन आशीर्वाद यात्रा के लिए निकलते हैं, उस क्षेत्र में कुछ न कुछ सरकारी कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है, जिसमें सरकारी पैसे खर्च किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव 2019: रांची विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ईटीवी भारत को गिनाईं समस्याएं, कहा-नहीं ध्यान देते विधायक
जन आशीर्वाद यात्रा को बताया फ्लॉप
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को पूरी तरह फ्लॉप बताते हुए कहा कि अक्सर जन आशीर्वाद यात्रा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास भड़के हुए नजर आते हैं, क्योंकि उनकी यात्रा पूरे राज्य में फ्लॉप साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी और मुख्यमंत्री के जन आशीर्वाद यात्रा को पूरी तरह से नकार चुकी है.
ऐतिहासिक होगी जेएमएम की बदलाव रैली
वहीं, उन्होंने जेएमएम की बदलाव रैली की तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 19 तारीख को रांची में जेएमएम जो रैली करने जा रही है, वह ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें राज्य भर से जेएमएम कार्यकर्ता और नेताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा. वहीं, उन्होंने पार्टी की रैली को लेकर कहा की पार्टी को जानकारी मिल रहा है कि रैली को असफल करने के लिए सरकारी तंत्र पूरे जोर-शोर से लग गई है. उन्होंने बीजेपी पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से रैली में आने वाले जेएमएम कार्यकर्ताओं और जनता में भय का माहौल पैदा कर डराने का भी आरोप लगाया है.