रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. सदन के अंदर और बाहर जनप्रतिनिधि राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते रहते हैं. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार के खिलाफ सदन के बाहर धरना प्रदर्शन दिया. उनकी मानें तो राज्य में सीएनटी एसपीटी जमीन का धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Assembly Winter Session: शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन बेचेंगे शराब, लोबिन ने कहा- शर्मनाक
झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने कहा कि आज अपनी ही सरकार में इसलिए धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता पड़ रही है, क्योंकि हमारी पर पार्टी जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है लेकिन आज भी कई ऐसी जमीन है जिसे झारखंड में लूटा जा रहा है. सीएनटी एसपीटी के तहत आने वाले जमीन को धड़ल्ले से लूटा जा रहा है. ऐसे में हमारे आदिवासी और मूलवासी कहां जाएंगे. सबसे आश्चर्य की बात है कि आज जंगल की जमीन का भी अतिक्रमण किया जा रहा है.