ETV Bharat / city

JMM विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- पहाड़ निगल रहे अवैध क्रशर संचालक, कब होगी कार्रवाई

सदन में अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोबिन हेंब्रम ने मामले को उठाते हुए सरकार से फौरन अवैध क्रशर पर कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द लगाम नहीं लगाया गया तो बोरियो में पहाड़ और जंगल देखने को नहीं मिलेंगे.

jmm-mla-lobin-hembram-has-requested-hemant-soren-to-ban-illegal-crushers-in-sahibganj
JMM विधायक लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सोरेन से की गुजारिश
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 9:34 PM IST

रांची: साहिबगंज के बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को अपनी ही सरकार के प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि बोरियो में अवैध तरीके से बड़ी संख्या में क्रशर का संचालन हो रहा है. पहाड़ के पहाड़ गायब हो रहे हैं. क्रशर की वजह से स्टोन डस्ट के कारण गांव के गांव उजड़ रहे हैं.

लोबिन हेंब्रम, विधायक, झामुमो

यह भी पढ़ें: सिमडेगा में होनहार फांकाकशी को मजबूर, जानें पूरा मामला

तत्काल कार्रवाई का आग्रह

सदन में अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोबिन हेंब्रम ने मामले को उठाते हुए सरकार से फौरन कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी 1 मार्च को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दे दी गई है. सीएम से आग्रह किया गया कि जल्द लगाम नहीं लगाया गया तो बोरियो में पहाड़ और जंगल देखने को नहीं मिलेंगे. अवैध क्रशर के कारण न सिर्फ राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि बोरियो में मौजूद पहाड़ों पर भी खतरा मंडरा रहा है.

मुझे सिर्फ कार्रवाई से मतलब

इस मामले में धरना प्रदर्शन करने के कारण प्रशासन जरूर हरकत में आया, लेकिन अब दिन के बजाए देर रात ट्रकों से ढुलाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे झामुमो की हो या अन्य पार्टी की इस मामले में लड़ाई लड़ते रहेंगे. उनसे यह पूछा गया कि आखिर कौन लोग इस तरह से अवैध क्रशर चला रहे हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे नाम नहीं लेंगे. उन्हें सिर्फ कार्रवाई से मतलब है.

शिबू सोरेन का शिष्य हूं

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वो गुरूजी शिबू सोरन के शिष्य हैं. वो इस मामले को उठाते रहेंगे. इस मसले पर सीएम हेमंत सोरेन से भी सवाल पूछे गए. उन्होंने कहा कि अगर अवैध तरीके से क्रशर चल रहा है तो उसपर हर हाल में कार्रवाई होगी.

रांची: साहिबगंज के बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को अपनी ही सरकार के प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि बोरियो में अवैध तरीके से बड़ी संख्या में क्रशर का संचालन हो रहा है. पहाड़ के पहाड़ गायब हो रहे हैं. क्रशर की वजह से स्टोन डस्ट के कारण गांव के गांव उजड़ रहे हैं.

लोबिन हेंब्रम, विधायक, झामुमो

यह भी पढ़ें: सिमडेगा में होनहार फांकाकशी को मजबूर, जानें पूरा मामला

तत्काल कार्रवाई का आग्रह

सदन में अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोबिन हेंब्रम ने मामले को उठाते हुए सरकार से फौरन कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी 1 मार्च को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दे दी गई है. सीएम से आग्रह किया गया कि जल्द लगाम नहीं लगाया गया तो बोरियो में पहाड़ और जंगल देखने को नहीं मिलेंगे. अवैध क्रशर के कारण न सिर्फ राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि बोरियो में मौजूद पहाड़ों पर भी खतरा मंडरा रहा है.

मुझे सिर्फ कार्रवाई से मतलब

इस मामले में धरना प्रदर्शन करने के कारण प्रशासन जरूर हरकत में आया, लेकिन अब दिन के बजाए देर रात ट्रकों से ढुलाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे झामुमो की हो या अन्य पार्टी की इस मामले में लड़ाई लड़ते रहेंगे. उनसे यह पूछा गया कि आखिर कौन लोग इस तरह से अवैध क्रशर चला रहे हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे नाम नहीं लेंगे. उन्हें सिर्फ कार्रवाई से मतलब है.

शिबू सोरेन का शिष्य हूं

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वो गुरूजी शिबू सोरन के शिष्य हैं. वो इस मामले को उठाते रहेंगे. इस मसले पर सीएम हेमंत सोरेन से भी सवाल पूछे गए. उन्होंने कहा कि अगर अवैध तरीके से क्रशर चल रहा है तो उसपर हर हाल में कार्रवाई होगी.

Last Updated : Mar 2, 2021, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.