ETV Bharat / city

अब सांस लेने पर टैक्स लगना बाकीः सुप्रियो भट्टाचार्य - रांची न्यूज

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता को टैक्स के बोझ तले मार देना चाहती है.

jmm leader supriyo bhattacharya
jmm leader supriyo bhattacharya
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 10:30 PM IST

रांची: पिछले दिनों जीएसटी परिषद की दो दिवसीय 47वीं बैठक में हुए फैसले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विरोध जताया है. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से टैक्स लगातार बढ़ रहे हैं, इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार कहीं सांस लेने पर भी आम लोगों से टैक्स ना लेने लगे.


उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वित्त मंत्री ने खाद्य पदार्थों में टैक्स 5% अनिवार्य कर दिया है, इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि सरकार अब आम लोगों के ऊपर टैक्स का बोझ दे रही है और जो अमीर लोग हैं उन्हें टैक्स में छूट दे रही है. उन्होंने बताया कि सरकार की यह नियमावली कहीं ना कहीं आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व के 4 पूंजीपति लोगों के नामों में अडानी का नाम शामिल हो चुका है. लेकिन दूसरी ओर पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य
हजारों करोड़ रुपए देश से बाहर चले गए उसका कोई हिसाब नहीं है और सरकार के द्वारा यह दलील दी जा रही है कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो गए. बच्चों की पढ़ाई भी महंगी हो गई क्योंकि बच्चों की पढ़ाई में उपयोग होने वाले पेंसिल, कटर, स्याही इन सब पर भी 18 प्रतिशत टैक्स तय कर दिया गया है. सिर्फ बच्चों की पढ़ाई ही नहीं किसानों के ऊपर भी टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है. चाहे वह पंपिंग सेट हो या खेती करने के लिए अन्य संसाधन के समान हो. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरकार इसी तरह टैक्स बढ़ाती रहे तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों को सड़क पर चलने से लेकर सांस लेने तक के टैक्स देने पड़ेंगे. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य सरकार इसको लेकर आवाज उठाएगी और बढ़ रही महंगाई और टैक्स पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार से बात करेगी.

रांची: पिछले दिनों जीएसटी परिषद की दो दिवसीय 47वीं बैठक में हुए फैसले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विरोध जताया है. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से टैक्स लगातार बढ़ रहे हैं, इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार कहीं सांस लेने पर भी आम लोगों से टैक्स ना लेने लगे.


उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वित्त मंत्री ने खाद्य पदार्थों में टैक्स 5% अनिवार्य कर दिया है, इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि सरकार अब आम लोगों के ऊपर टैक्स का बोझ दे रही है और जो अमीर लोग हैं उन्हें टैक्स में छूट दे रही है. उन्होंने बताया कि सरकार की यह नियमावली कहीं ना कहीं आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व के 4 पूंजीपति लोगों के नामों में अडानी का नाम शामिल हो चुका है. लेकिन दूसरी ओर पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य
हजारों करोड़ रुपए देश से बाहर चले गए उसका कोई हिसाब नहीं है और सरकार के द्वारा यह दलील दी जा रही है कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो गए. बच्चों की पढ़ाई भी महंगी हो गई क्योंकि बच्चों की पढ़ाई में उपयोग होने वाले पेंसिल, कटर, स्याही इन सब पर भी 18 प्रतिशत टैक्स तय कर दिया गया है. सिर्फ बच्चों की पढ़ाई ही नहीं किसानों के ऊपर भी टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है. चाहे वह पंपिंग सेट हो या खेती करने के लिए अन्य संसाधन के समान हो. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरकार इसी तरह टैक्स बढ़ाती रहे तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों को सड़क पर चलने से लेकर सांस लेने तक के टैक्स देने पड़ेंगे. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य सरकार इसको लेकर आवाज उठाएगी और बढ़ रही महंगाई और टैक्स पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार से बात करेगी.
Last Updated : Jul 19, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.