रांचीः रांची सहित राज्य के सभी जिलों में बिजली की आंख मिचौली जारी है. इस बिजली संकट से दिन-रात लोग जूझ रहे हैं. मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि राज्य में पिछले तीन-चार दिनों से बिजली कट की समस्या गहरा गई है. यह समस्या देश के विभिन्न राज्यों में है. उन्होंने कहा कि देश में बिजली संकट की समस्या केंद्र सरकार की ओर से क्रिएट किया गया है.
यह भी पढ़ेंःपावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?
राज्य में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं. बिजली कटौती के कारण लगातार राज्य की हेमंत सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सुप्रियो भटाचार्या ने कहा कि सिर्फ झारखंड में ही बिजली की कटौती नहीं की जा रही है, बल्कि बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में बिजली कटौती की जा रही है. इसके बावजूद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
सुप्रियो ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने अनुसार कोयले की कमी नहीं है, लेकिन सभी एजेंसियां और पावर उत्पादन करने वाली कंपनियां कह रही है कि कोयले का स्टॉक खत्म हो गया है. इससे बिजली उत्पादन आधे से भी कम हो गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बिजली संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड के कोयला से देश के कई पावर प्लांट संचालित हो रहा है, लेकिन झारखंड को ही अंधेरा में रहना पड़ रहा है. सुप्रियो ने कहा कि केंद्र हमेशा ही झारखंड के साथ कई मामलों में छलावा किया है. इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पुल से मिलने वाली बिजली नहीं दी जा रही है.