ETV Bharat / city

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा- ईडी ने मनरेगा घोटाले की जांच शुरू की तो गायब हो गए बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि ईडी ने मनरेगा घोटाले की जांच शुरू की तो बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास गायब हो गए हैं. बाबूलाल मरांडी का सभी कॉन्टैक्ट नंबर बंद हैं. उन्हें अपना लोकेशन बताना चाहिए.

JMM leader Supriyo Bhattacharya
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:30 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कोर कमिटी सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी के दो नेता बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ईडी ने जब से मनरेगा घोटाला मामले में कार्रवाई शुरू की है, तब से बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास गायब हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का सभी कॉन्टैक्ट नंबर बंद हैं. इससे मेरे जैसे काफी लोग हैं, जो चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेता जहां भी हैं. वहीं से सोशल मीडिया के माध्यम से लोकेशन शेयर कर दें तो राज्य की जनता निश्चिंत रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःबाबूलाल मरांडी दलबदल मामलाः विधानसभा न्यायाधिकरण ने फैसला रखा सुरक्षित



जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोर्चा के नेता के रूप में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन बीजेपी में शामिल हो गए. दल बदल मामले में स्पीकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है तो बाबूलाल मरांडी स्पीकर कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं. कोर्ट पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.

क्या कहते हैं जेएमएम नेता

वर्ष 2006 के झारखंड विधानसभा सदस्यता नियमावली का हवाला देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि साल 2009 में 11 विधायकों की सदस्यता भी अमान्य कर दी गयी थी. इस स्थिति में बाबूलाल मरांडी को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में चुनाव के बाद जेवीएम के पांच विधायक बीजेपी में चले गए थे, तब बाबूलाल मरांडी क्या दलील देते थे. उस दलील से आज पूरी तरह पलट कैसे सकते हैं.

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कोर कमिटी सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी के दो नेता बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ईडी ने जब से मनरेगा घोटाला मामले में कार्रवाई शुरू की है, तब से बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास गायब हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का सभी कॉन्टैक्ट नंबर बंद हैं. इससे मेरे जैसे काफी लोग हैं, जो चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेता जहां भी हैं. वहीं से सोशल मीडिया के माध्यम से लोकेशन शेयर कर दें तो राज्य की जनता निश्चिंत रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःबाबूलाल मरांडी दलबदल मामलाः विधानसभा न्यायाधिकरण ने फैसला रखा सुरक्षित



जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोर्चा के नेता के रूप में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन बीजेपी में शामिल हो गए. दल बदल मामले में स्पीकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है तो बाबूलाल मरांडी स्पीकर कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं. कोर्ट पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.

क्या कहते हैं जेएमएम नेता

वर्ष 2006 के झारखंड विधानसभा सदस्यता नियमावली का हवाला देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि साल 2009 में 11 विधायकों की सदस्यता भी अमान्य कर दी गयी थी. इस स्थिति में बाबूलाल मरांडी को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में चुनाव के बाद जेवीएम के पांच विधायक बीजेपी में चले गए थे, तब बाबूलाल मरांडी क्या दलील देते थे. उस दलील से आज पूरी तरह पलट कैसे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.