रांचीः 18 दिसंबर 2021 को सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12वां महाधिवेशन होना है. इसके लिए पार्टी संगठन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी है. रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जहां 22 जिला समितियों का गठन कर दिया. वही जेएमएम संविधान संशोधन समिति और राजनैतिक प्रतिवेदन सह आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति का भी गठन कर दिया है. इन दोनों समितियों के संयोजक मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- जेएमएम का पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी समितियां भंग, 18 दिसम्बर को होगा पार्टी का महाधिवेशन
संवैधानिक संशोधन समिति में किन्हें मिली जगह
जेएमएम के महाधिवेशन से पहले बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले संविधानिक संशोधन समिति में जिन नेताओं को जगह मिली है, उनके नाम इस प्रकार है- चंपई सोरेन, नलिन सोरेन, विनोद पांडे सुदिव्य कुमार सोनू, पंकज मिश्रा, हाफिज उल हसन, स्टीफन मरांडी, विजय हांसदा, सुप्रियो भट्टाचार्य, योगेंद्र प्रसाद और जगन्नाथ महतो शामिल हैं.
इसी तरह महाधिवेशन से पहले गठित की गयी राजनीतिक प्रतिवेदन सह आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति में जिन को जगह मिली है. उनके नाम हैं- चंपई सोरेन, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, शशांक शेखर भोक्ता, मथुरा महतो, सविता महतो, सीता सोरेन, लोबिन हेंब्रम, विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, जोबा मांझी, बसंत सोरेन, मंगल कालिंदी और बैजनाथ राम शामिल है. इन दोनों समितियों की महाधिवेशन से पहले की तैयारियों के लिए बैठक मंत्री चंपई सोरेन के आवास पर 1 दिसंबर को दिन के 11 बजे से बुलाई गयी है.
जिला समितियां इस प्रकार है:-
रांची जिला अध्यक्ष, मुश्ताक आलम और सचिव हेमलाल मेहता, खूंटी जिला अध्यक्ष, जुबेर अहमद और सचिव गुलशन मुंडा. वहीं रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्को, सचिव विनोद महतो, गुमला जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की, सचिव आरिफ अंसारी. लातेहार जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव और सचिव शमशुल होदा हैं. गोड्डा जिला अध्यक्ष वासुदेव सोरेन और सचिव अजीमुद्दीन. जबकि चतरा जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति और सचिव अमरदीप प्रसाद बनाए गए हैं. हजारीबाग जिला अध्यक्ष शंभू लाल, सचिव नीलकंठ महतो, बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टूडू, सचिव पवन महतो.
साहिबगंज जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, सचिव सुरेश टूडू. ऐसे ही पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्याम यादव, सचिव सुलेमान बास्की, सिमडेगा जिला अध्यक्ष किशोर डांग, सचिव- सफीकुल और इस्लाम खान को बनाया गया है. वहीं पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा, सचिव सन्नू सिद्दीकी, लोहरदगा जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद औक सचिव अनिल उरांव. इसके अलावा कोडरमा जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, सचिव वीरेंद्र पांडे, जामताड़ा जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, सचिव परेश यादव, गिरिडीह जिला अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, देवघर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव बाबूलाल सोरेन. इसके साथ ही गढ़वा जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष राम दास सोरेन, सचिव घनश्याम महतो, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो और सचिव बुधेश्वर माटी. इसके अलावा हर जिला समिति में उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भी बनाए गए हैं. सभी जिला समितियों को 10 दिन के अंदर प्रखंड समितियों का गठन करने का निर्देश दिया गया है.