ETV Bharat / city

बीजेपी को 31 विधायकों के समर्थन पर जेएमएम ने उठाए सवाल, एनडीए ने एकजुटता बताया सफलता का मंत्र - दीपक प्रकाश राज्यसभा चुनाव जीते

राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि बीजेपी को संख्या से अधिक मत मिलने की जांच होनी चाहिए. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने नतीजे घोषित होने के बाद कहा कि यह तो जांच का विषय है कि बीजेपी को ज्यादा वोट कैसे मिले.

JMM demands probe into BJP support of 31 MLA, Deepak Prakash maximum votes in Rajya Sabha elections, Deepak Prakash won Rajya Sabha elections, shibu soren won Rajya Sabha elections, बीजेपी को 31 विधायकों की समर्थन का जेएमएम ने की जांच की मांग, राज्यसभा चुनाव में दीपक प्रकाश को सबसे ज्यादा मत, दीपक प्रकाश राज्यसभा चुनाव जीते, शिबू सोरेन राज्यसभा चुनाव जीते
राज्यसभा रिजल्ज के बाद बयानबाजी
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:35 AM IST

रांची: प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद बयानबाजी भी शुरू हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि बीजेपी को संख्या से अधिक मत मिलने की जांच होनी चाहिए. इस बाबत राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने यह तो जांच का विषय है कि बीजेपी को ज्यादा वोट कैसे मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास संख्या कम थी. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा जीत खुशियां मनाना चाहता है और आभार प्रकट करना चाहता है.

देखें पूरी खबर
आजसू का दावा एनडीए की एकजुटता लाई रंगवहीं, गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पार्टी को चुनाव परिणाम पहले से पता थे. चूंकि नंबर एनडीए के पास थे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि एनडीए के उम्मीदवार दीपक प्रकाश सबसे अधिक 31 वोट लाकर विजय हुए हैं. यह एनडीए की एकजुटता का नतीजा है.

ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश को मिले सबसे अधिक 31 विधायकों के मत, कहा- कांग्रेस की वजह से पड़ी चुनाव की जरूरत

'एनडीए की सोची समझी रणनीति का प्रतिफल'
दूसरी तरफ पहली बार विधायक बने गोमिया से आजसू के एमएलए लंबोदर महतो ने कहा कि उनके लिए यह और भी सौभाग्य की बात है. उन्होंने पहली बार राज्यसभा चुनाव में हिस्सा लिया और जिसे उन्होंने वोट दिया वह उम्मीदवार विजयी हुआ. उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एनडीए की सोची समझी रणनीति का प्रतिफल है. बीजेपी विधायक और पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि अपेक्षित संख्या बल से ज्यादा विधायकों का समर्थन बीजेपी के लिए शुभ संकेत है.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है: बाबूलाल मरांडी

राजद और निर्दलीय सांसद का कार्यकाल हुआ था समाप्त
दरअसल, दोनों सीटों में से एक पर बीजेपी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश को 31 विधायकों का समर्थन मिला. वहीं, दूसरी सीट पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने 30 विधायकों के समर्थन के बाद जीत दर्ज कराई. दोनों राज्यसभा सीट राजद के प्रेमचंद गुप्ता और निर्दलीय परिमल नाथवानी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद खाली हो गई थी.

रांची: प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद बयानबाजी भी शुरू हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि बीजेपी को संख्या से अधिक मत मिलने की जांच होनी चाहिए. इस बाबत राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने यह तो जांच का विषय है कि बीजेपी को ज्यादा वोट कैसे मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास संख्या कम थी. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा जीत खुशियां मनाना चाहता है और आभार प्रकट करना चाहता है.

देखें पूरी खबर
आजसू का दावा एनडीए की एकजुटता लाई रंगवहीं, गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पार्टी को चुनाव परिणाम पहले से पता थे. चूंकि नंबर एनडीए के पास थे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि एनडीए के उम्मीदवार दीपक प्रकाश सबसे अधिक 31 वोट लाकर विजय हुए हैं. यह एनडीए की एकजुटता का नतीजा है.

ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश को मिले सबसे अधिक 31 विधायकों के मत, कहा- कांग्रेस की वजह से पड़ी चुनाव की जरूरत

'एनडीए की सोची समझी रणनीति का प्रतिफल'
दूसरी तरफ पहली बार विधायक बने गोमिया से आजसू के एमएलए लंबोदर महतो ने कहा कि उनके लिए यह और भी सौभाग्य की बात है. उन्होंने पहली बार राज्यसभा चुनाव में हिस्सा लिया और जिसे उन्होंने वोट दिया वह उम्मीदवार विजयी हुआ. उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एनडीए की सोची समझी रणनीति का प्रतिफल है. बीजेपी विधायक और पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि अपेक्षित संख्या बल से ज्यादा विधायकों का समर्थन बीजेपी के लिए शुभ संकेत है.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है: बाबूलाल मरांडी

राजद और निर्दलीय सांसद का कार्यकाल हुआ था समाप्त
दरअसल, दोनों सीटों में से एक पर बीजेपी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश को 31 विधायकों का समर्थन मिला. वहीं, दूसरी सीट पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने 30 विधायकों के समर्थन के बाद जीत दर्ज कराई. दोनों राज्यसभा सीट राजद के प्रेमचंद गुप्ता और निर्दलीय परिमल नाथवानी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद खाली हो गई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.