ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक रद्द, अधिकारियों संग सीएम करेंगे बैठक - Jharkhand Mukti Morcha

कोरोना वायरस को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक को बिना किसी चर्चा के अगले आदेश तक टाल दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश और दुनिया में विपत्ति आई है, जिसको लेकर राज्य सरकार भी काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर नजर बनाए हुए है. सोरेन ने कहा कि कई बड़ी गोष्ठियों और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

JMM Central Working Committee meeting canceled in ranchi
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:40 PM IST

रांची: कोरोना वायरस का कहर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक में देखने को मिला. राजधानी रांची के सोहराय भवन में आयोजित पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक को बिना किसी चर्चा के अगले आदेश तक टाल दिया गया है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, पार्टी ने 26 फरवरी को अपनी केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई थी, लेकिन उसे टालकर 14 मार्च कर दिया गया था. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए झामुमो की बैठक अगले आदेश तक टाल दी गई है.

इस बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश और दुनिया में विपत्ति आई है, जिसको लेकर राज्य सरकार भी काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर नजर बनाए हुए है. सोरेन ने कहा कि कई बड़ी गोष्ठियों और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. उसी तरह अगले आदेश तक झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक रद्द कर दी गई है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से आग्रह किया कि अपने आसपास गली मोहल्लों में सतर्कता बरतें और संक्रमण से बचे रहें.

ये भी पढ़ें: JBVNL ने डीवीसी को दिए 400 करोड़, जल्द बकाया राशि देने का दिया आश्वासन

सीएम ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस विषय पर कोई निर्णय लिया जाएगा. दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. ऐसी स्थिति में स्कूलों को बंद करने के मामले में सरकार ने अभी तक कुछ नहीं सोचा है, जबकि मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि इस विषय पर बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

रांची: कोरोना वायरस का कहर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक में देखने को मिला. राजधानी रांची के सोहराय भवन में आयोजित पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक को बिना किसी चर्चा के अगले आदेश तक टाल दिया गया है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, पार्टी ने 26 फरवरी को अपनी केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई थी, लेकिन उसे टालकर 14 मार्च कर दिया गया था. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए झामुमो की बैठक अगले आदेश तक टाल दी गई है.

इस बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश और दुनिया में विपत्ति आई है, जिसको लेकर राज्य सरकार भी काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर नजर बनाए हुए है. सोरेन ने कहा कि कई बड़ी गोष्ठियों और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. उसी तरह अगले आदेश तक झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक रद्द कर दी गई है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से आग्रह किया कि अपने आसपास गली मोहल्लों में सतर्कता बरतें और संक्रमण से बचे रहें.

ये भी पढ़ें: JBVNL ने डीवीसी को दिए 400 करोड़, जल्द बकाया राशि देने का दिया आश्वासन

सीएम ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस विषय पर कोई निर्णय लिया जाएगा. दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. ऐसी स्थिति में स्कूलों को बंद करने के मामले में सरकार ने अभी तक कुछ नहीं सोचा है, जबकि मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि इस विषय पर बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.