ETV Bharat / city

JMM का गिरिडीह मेयर पर आरोप, कहा- गलत जानकारी देकर जीता निकाय चुनाव

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 6:59 PM IST

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने शुक्रवार को गिरिडीह के मेयर पर कथित तौर पर जाति घोटाला करने का आरोप लगाया है. सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि उनके जाति प्रमाण पत्र को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग द्वारा गठित समिति पहले ही फर्जी करार दे चुकी है. ऐसे में उनका पद पर बने रहना सही नहीं होगा.

JMM का गिरिडीह मेयर पर आरोप

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गिरिडीह के मेयर पर कथित तौर पर जाति घोटाला करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा है कि गिरिडीह के मेयर सुनील कुमार पासवान ने गलत हलफनामा देकर जाति का फायदा उठाया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि उनके जाति प्रमाण पत्र को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग द्वारा गठित समिति पहले ही फर्जी करार दे चुकी है. ऐसे में उनका पद पर बने रहना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा इस मुद्दे को लेकर झामुमो ने पहले ही आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके विरोध में पासवान हाई कोर्ट गए और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अनुसूचित जनजाति और जाति आयोग के कमेटी ने इस मामले को हैंडल किया.

ये भी पढ़ें- 2 जवानों की शहादत पर सांसद और मंत्री ने जताया दु:ख, कहा- नक्सलियों की अब खैर नहीं

भट्टाचार्य ने कहा कि पासवान पड़ोसी राज्य बिहार के रहने वाले हैं. इस वजह से उन्हें यहां के खतियानी होने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को ही उनके जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार दे दिया गया है. बावजूद इसके गिरिडीह के मेयर अपने पद पर बने हुए हैं. भट्टाचार्य ने कहा के इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग को भी पार्टी ने एक रिप्रेजेंटेशन दिया है कि गिरिडीह मेयर का चुनाव रद्द किया जाए और वहां फिर से नगर निकाय का चुनाव उस पद के लिए कराया जाए.

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गिरिडीह के मेयर पर कथित तौर पर जाति घोटाला करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा है कि गिरिडीह के मेयर सुनील कुमार पासवान ने गलत हलफनामा देकर जाति का फायदा उठाया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि उनके जाति प्रमाण पत्र को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग द्वारा गठित समिति पहले ही फर्जी करार दे चुकी है. ऐसे में उनका पद पर बने रहना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा इस मुद्दे को लेकर झामुमो ने पहले ही आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके विरोध में पासवान हाई कोर्ट गए और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अनुसूचित जनजाति और जाति आयोग के कमेटी ने इस मामले को हैंडल किया.

ये भी पढ़ें- 2 जवानों की शहादत पर सांसद और मंत्री ने जताया दु:ख, कहा- नक्सलियों की अब खैर नहीं

भट्टाचार्य ने कहा कि पासवान पड़ोसी राज्य बिहार के रहने वाले हैं. इस वजह से उन्हें यहां के खतियानी होने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को ही उनके जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार दे दिया गया है. बावजूद इसके गिरिडीह के मेयर अपने पद पर बने हुए हैं. भट्टाचार्य ने कहा के इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग को भी पार्टी ने एक रिप्रेजेंटेशन दिया है कि गिरिडीह मेयर का चुनाव रद्द किया जाए और वहां फिर से नगर निकाय का चुनाव उस पद के लिए कराया जाए.

Intro:बाइट सुप्रियो भट्टाचार्य केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता झामुमो

रांची। प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गिरिडीह के मेयर पर कथित तौर पर जाति घोटाला करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि गिरिडीह के मेयर सुनील कुमार पासवान ने गलत हलफनामा देकर जाति का फायदा उठाया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि उनके जाति प्रमाण पत्र को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग द्वारा गठित समिति पहले ही फर्जी करार दे चुकी है। ऐसे में उनका पद पर बने रहना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा इस मुद्दे को लेकर झामुमो ने पहले ही आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके विरोध में पासवान हाई कोर्ट गए और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अनुसूचित जनजाति और जाति आयोग के कमेटी ने इस मामले को हैंडल किया।


Body:भट्टाचार्य ने कहा कि दरअसल पासवान पड़ोसी राज्य बिहार के रहने वाले हैं। इस वजह से उन्हें यहां के खतियानी होने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को ही उनके जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करा कर दे दिया गया है। बावजूद इसके गिरिडीह के मेयर अपने पद पर बने हुए हैं। भट्टाचार्य ने कहा के इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग को भी पार्टी ने एक रिप्रेजेंटेशन दिया है कि गिरिडीह मेयर का चुनाव रद्द किया जाए और वहां फिर से नगर निकाय का चुनाव उस पद के लिए कराया जाए।

बीजेपी को लिया आड़े हाथों
भट्टाचार्य ने दशम फॉल के पास हुई सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी निशाना साधा। भट्टाचार्य ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सुरक्षा के बीच उग्रवादियों को ललकार कर चले आते हैं और दूसरी तरफ 12 घंटे के अंदर ही उग्रवादी झारखंड के 2 जवानों को निशाना बना देते हैं।


Conclusion:भट्टाचार्य ने कहा कि हैरत की बात यह है कि मुख्यमंत्री उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं जाते। भट्टाचार्य ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार अभियान के तहत हजारीबाग और बोकारो का दौरा करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का चाल चरित्र शुक्रवार को लोगों ने देखा था कि किस तरह एक महिला के साथ पार्टी ने एक कार्यक्रम के दौरान हाथापाई की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.