रांचीः राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर आयी महिला और पुरुष हॉकी टीम का झारखंड में भव्य तरीके से स्वागत किया गया. कानपुर में चौथे हॉकी इंडिया 5 'A' साइड सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन किया गया था. जिसमें दोनों टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर सबका मन जीत लिया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के लाल ने कर दिया कमाल, डांस दीवाने सीजन- 2 के विनर बने विशाल
22 से 27 सितंबर तक कानपुर में आयोजित चौथे हॉकी इंडिया 5 'A' साइड सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2019 में झारखंड महिला हॉकी टीम ने ओडिशा को 3-2 से पराजित कर कांस्य पदक जीता है. इसके अलावा पुरुष टीम पदक तो नहीं जीत पाई पर अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया.
पुरुष टीम लीग मैचों में विजेता रही थी. टीम ने कर्नाटक की टीम को 4-1 से पराजित किया था, पर क्वार्टर फाइनल में मेजबान यूपी से पेनाल्टी शूटआउट में हार गयी थी. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम के चारों ओर से मेजबान टीम को मिल रहे समर्थन के बावजूद दोनों ही टीमें 5-5 गोल की बराबरी पर रही. पेनाल्टी शूटआउट में 9-9 शूट तक दोनों बराबरी पर चले पर झारखंड के 10 वें शूट को यूपी के गोलकीपर ने रोक कर सेमीफाइनल में जाने से झारखंड को रोक दिया.
कानपुर से लौटने पर हॉकी झारखंड ने रेलवे स्टेशन पर टीम का फूल-माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार शामिल रहे.