रांची: राजधानी रांची सहित राज्यभर में पिछले 24 घंटों झमाझम बारिश हो रही है. पश्चिम बंगाल और झारखंड (Jharkhand) के ऊपर बने अति निम्न दवाब क्षेत्र के साथ-साथ मानसून (monsoon) टर्फ लाइन के झारखंड के ऊपर से गुजरने का असर राज्यभर में मौसम के मिजाज पर दिख रहा है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. राज्य के कई भागों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवा चलने की भी संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई जिलों में हो रही है मूसलाधार बारिश
पानी-पानी हुई राजधानी
रांची (Ranchi) सहित राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने जहां जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. वहीं, निचले इलाकों में पानी भर गया है. अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड में संजीवनी नगर के पास सड़क पर इस कदर पानी जमा हुआ कि प्रशासन ने इस वहां से आवागमन रोक दिया है.
नगर निगम की ओर से सड़क किनारे जेसीबी से अस्थायी नाला बनाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 102 मिमी बारिश लातेहार में हुई है. वहीं रांची में कल से आज पूर्वाह्न 11.30 बजे तक 74.4मिमी बारिश हो चुकी है.
नगर निगम की खुली पोल
वहीं, राजधानी रांची में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश में नगर निगम और जिला प्रशासन की पोल खोल दी है. कई चौक चौराहों पर नाले का पानी नदी की तरह बह रहा है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के रिंग रोड से जुड़ने वाला पंडरा बाजार पर भी सड़क पर नदी की तरह पानी की धार बह रही है. सड़क पर बह रहे पानी के बहाव की वजह से कई गाड़ियां फंस गईं.
दो साल पहले भी रांची के मेन रोड स्थित नाली के पानी में बह कर एक बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं, कोकर में पिछले साल एक वाहन चालक नाली की पानी में बह गया था. इतना होने के बाद भी नगर निगम और जिला प्रशासन लापरवाह बने रहे और बारिश से पहले किसी भी तरह की तैयारी नहीं की.
मौसम केंद्र ने जारी की है चेतावनी
मौसम केंद्र रांची ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, राज्य के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी है. राज्य के बाकी हिस्सों में भी अच्छी बारिश होगी.