ETV Bharat / city

झारखंड से मानसून अलविदा, 15 अक्टूबर से फिर हो सकती है बारिश - south west monsoon

मानसून ने झारखंड को अलविदा कह दिया है. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून का प्रभाव 11 अक्टूबर से राज्य से पूरी तरह खत्म हो जाएगा. लेकिन मौसम विभाग ने चेताया है कि आगामी 15 अक्टूबर से फिर बारिश हो सकती है.

jharkhand-weather-update
रांची मौसम विज्ञान केंद्र
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 7:57 PM IST

रांचीः झारखंड से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून का प्रभाव 11 अक्टूबर से पूरी तरह खत्म हो जाएगा. लेकिन मौसम विभाग ने चेताया है कि आगामी 15 अक्टूबर से फिर बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- बदल नहीं बिगड़ रहा मौसम का मिजाज, मॉनसून की देर से विदाई बजा रही खतरे की घंटी ?


झारखंड से मानसून की विदाई हो गई है. सोमवार 11 अक्टूबर दक्षिण पश्चिम मानसून राज्य से पूरी तरह से विदा ले चुका है. 12 जून को मानसून ने झारखंड में प्रवेश किया था. इन तीन महीनों में अच्छी बारिश झारखंड के लगभग हर जिले में देखने को मिली. हालांकि औसत वर्षा से एक प्रतिशत कम ही रही जिसे मौसम वैज्ञानिक औसत वर्षापात के बिल्कुल करीब मान रहे हैं.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक
लेकिन आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश होगी, ऐसा मौसम विभाग की चेतावनी है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) की ओर से बताया गया कि उत्तरी अंडमान सागर और उसके आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) फैले हैं. जो 15 अक्टूबर को निम्न दबाव का क्षेत्र बनाते हुए साउथ ओड़िशा और नॉर्थ आंध्र प्रदेश में पहुंचेगा. इस साइक्लोन का असर झारखंड में भी रहने का अनुमान लगाया है. साइक्लोन के असर से झारखंड में आगामी 15, 16 और 17 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. राज्य के दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी और मध्य के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड में अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में अगले 4 दिन यानी 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम ड्राई रहने की उम्मीद है. साथ ही सुबह और शाम की हवाओं में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है.

रांचीः झारखंड से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून का प्रभाव 11 अक्टूबर से पूरी तरह खत्म हो जाएगा. लेकिन मौसम विभाग ने चेताया है कि आगामी 15 अक्टूबर से फिर बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- बदल नहीं बिगड़ रहा मौसम का मिजाज, मॉनसून की देर से विदाई बजा रही खतरे की घंटी ?


झारखंड से मानसून की विदाई हो गई है. सोमवार 11 अक्टूबर दक्षिण पश्चिम मानसून राज्य से पूरी तरह से विदा ले चुका है. 12 जून को मानसून ने झारखंड में प्रवेश किया था. इन तीन महीनों में अच्छी बारिश झारखंड के लगभग हर जिले में देखने को मिली. हालांकि औसत वर्षा से एक प्रतिशत कम ही रही जिसे मौसम वैज्ञानिक औसत वर्षापात के बिल्कुल करीब मान रहे हैं.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक
लेकिन आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश होगी, ऐसा मौसम विभाग की चेतावनी है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) की ओर से बताया गया कि उत्तरी अंडमान सागर और उसके आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) फैले हैं. जो 15 अक्टूबर को निम्न दबाव का क्षेत्र बनाते हुए साउथ ओड़िशा और नॉर्थ आंध्र प्रदेश में पहुंचेगा. इस साइक्लोन का असर झारखंड में भी रहने का अनुमान लगाया है. साइक्लोन के असर से झारखंड में आगामी 15, 16 और 17 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. राज्य के दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी और मध्य के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड में अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में अगले 4 दिन यानी 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम ड्राई रहने की उम्मीद है. साथ ही सुबह और शाम की हवाओं में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.