ETV Bharat / city

Jharkhand Weather Forecast: अगले तीन दिनों तक झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट - झारखंड में बारिश

झारखंड में अब तक अच्छी बारिश हुई है. पिछले दिनों रांची सहित कई जिलों में लगातार हुई बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. रांची के कई इलाकों में पानी भर गया था जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर से मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया है.

Jharkhand Weather Update
Jharkhand Weather Update
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 4:01 PM IST

रांची: इस बार झारखंड पर मानसून मेहरबान है. 1 जून से 4 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश हुई है. इस अवधि में वास्तविक वर्षापात 612.9 मिमी रिकॉर्ड हुआ है जो सामान्य से ज्यादा है. इस बीच मौसम केंद्र, रांची ने अगले पांच दिन तक झारखंड के हर जिले में हल्के से मध्यम दर्जें की बारिश का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा

मौसम विभाग ने ऑरेंज और रेड अलर्ट किया जारी

4 अगस्त को उत्तर-पूर्वी इलाकों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज ) में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. 5 अगस्त को उत्तर-पूर्वी और मध्य झारखंड (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 6 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार) के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इन तीन दिनों तक संबंधित इलाकों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक

पेड़ों के नीचे ना जाने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के समय पेड़ के नीचे और खेतों में काम करने से बचने की सलाह दी है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा है. इस दौरान देवघर के सिकाटिया में सबसे अधिक 191.2 मिमी बारिश हुई है. इस अवधि में सबसे ज्यादा तापमान देवघर में 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.

Jharkhand Weather Update
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर

किन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट

मौसम केंद्र ने 5 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ इसी अवधि में राज्य के शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश का यह सिलसिला 6 अगस्त तक चलेगा लेकिन 7 अगस्त से गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद में मौसम सामान्य हो जाएगा.

Jharkhand Weather Update
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर

रांची: इस बार झारखंड पर मानसून मेहरबान है. 1 जून से 4 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश हुई है. इस अवधि में वास्तविक वर्षापात 612.9 मिमी रिकॉर्ड हुआ है जो सामान्य से ज्यादा है. इस बीच मौसम केंद्र, रांची ने अगले पांच दिन तक झारखंड के हर जिले में हल्के से मध्यम दर्जें की बारिश का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा

मौसम विभाग ने ऑरेंज और रेड अलर्ट किया जारी

4 अगस्त को उत्तर-पूर्वी इलाकों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज ) में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. 5 अगस्त को उत्तर-पूर्वी और मध्य झारखंड (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 6 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार) के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इन तीन दिनों तक संबंधित इलाकों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक

पेड़ों के नीचे ना जाने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के समय पेड़ के नीचे और खेतों में काम करने से बचने की सलाह दी है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा है. इस दौरान देवघर के सिकाटिया में सबसे अधिक 191.2 मिमी बारिश हुई है. इस अवधि में सबसे ज्यादा तापमान देवघर में 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.

Jharkhand Weather Update
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर

किन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट

मौसम केंद्र ने 5 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ इसी अवधि में राज्य के शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश का यह सिलसिला 6 अगस्त तक चलेगा लेकिन 7 अगस्त से गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद में मौसम सामान्य हो जाएगा.

Jharkhand Weather Update
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर
Last Updated : Aug 4, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.