रांचीः झारखंड में एक बार फिर से मौसम बदलाव देखने को मिला है, जिसके कारण सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 5 दिनों तक झारखंड का मौसम ऐसा ही रहेगा आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी. जिसके कारण तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. वह इस दौरान रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की भी संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: झारखंड में एक बार फिर मौसम बदलेगी अपना रुख, बारिश से बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 नवंबर 15 नवंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी. 14 नवंबर को राज्य के कुछ इलाकों में कहीं कहीं बारिश होगी. वहीं 15 नवंबर को राज्य के दक्षिणी भाग में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी, वहीं 16 नवंबर झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा.
झारखंड के लोगों को 16 नवंबर से 18 नवंबर तक थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं 19 और 20 नवंबर को एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन बारिश होने की वजह से झारखंड में ठंड भी ज्यादा लगेगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. 13 नवंबर के यानी आज आसपास दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और यह धीरे-धीरे तेज होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा.16 नवंबर से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. लेकिन मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि राज्य में ठंड तो बढ़ेगी. लेकिन इस दौरान अभी लोगों को कोहरे का सामना नहीं करना पड़ेगा. झारखंड में कहीं-कहीं पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा 11.2 मिलीमीटर रांची में दर्ज की गई. वहीं सबसे अधिक उच्चतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस कोटा में वही सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.