ETV Bharat / city

झारखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका - thunderbolt alert in jharkhand

झारखंड के मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Jharkhand Weather Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है. इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.

jharkhand weather forecast alert today
झारखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:42 PM IST

रांचीः राजधानी में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार (Jharkhand Weather Forecast) सात जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है.

ये भी पढ़ें-जब धू-धूकर जलने लगा ताड़ का पेड़, मच गई अफरा-तफरी

रांची में मंगलवार सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में काले बादल छाने लगे और शाम होते बारिश शुरू हो गई. मौसम में बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार रांची, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, रामगढ़ और सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- JHARKHAND WEATHER: कई जिलों में झमाझम बारिश, वज्रपात से तीन की मौत

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने को कहा है. सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे से दूर रहने की हिदायत दी गई है. किसानों को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि किसान अपने खेत में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मंगलवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड हुई है. सबसे अधिक 86.8 मिलीमीटर बारिश रांची में दर्ज की गई है. सबसे अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सिस डालटेनगंज में और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया है.

रांचीः राजधानी में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार (Jharkhand Weather Forecast) सात जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है.

ये भी पढ़ें-जब धू-धूकर जलने लगा ताड़ का पेड़, मच गई अफरा-तफरी

रांची में मंगलवार सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में काले बादल छाने लगे और शाम होते बारिश शुरू हो गई. मौसम में बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार रांची, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, रामगढ़ और सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- JHARKHAND WEATHER: कई जिलों में झमाझम बारिश, वज्रपात से तीन की मौत

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने को कहा है. सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे से दूर रहने की हिदायत दी गई है. किसानों को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि किसान अपने खेत में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मंगलवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड हुई है. सबसे अधिक 86.8 मिलीमीटर बारिश रांची में दर्ज की गई है. सबसे अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सिस डालटेनगंज में और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.