रांचीः झारखंड में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 21 और 22 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में बारिश हो सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि राज्य के उत्तर पूर्वी मध्य और दक्षिण पूर्वी भागों में 21 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-आपदा प्रबंधन विभाग का एसएमएस सिस्टम फेल, खराब मौसम में लोगों से घरों में रहने की अपील
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 23 और 24 जुलाई को भी झारखंड में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के आसार हैं. अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
अब तक सामान्य बारिश
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में 1 जून से 20 जुलाई तक 395.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि इस दौरान की सामान्य वर्षा 410.5 मिलीमीटर है. कुल मिलाकर राज्य में अब तक मानसून की बारिश सामान्य के आसपास है.
ये भी पढ़ें-सावधान! झारखंड के कुछ जिलों में होने वाली है जबरदस्त बारिश, वज्रपात का भी खतरा
13 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम , रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे से दूर रहने की भी हिदायत दी गई है. किसानों से कहा गया है कि वह अपने खेत में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.