रांची: मौसम केंद्र ने 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रांची, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, गढ़वा, गुमला, लातेहार, चतरा और लोहरदगा जिला के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जतायी गई है. अपराह्न दो बजे से पांच बजे के बीच लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर इन नौ जिले के किसानों को बादल उमड़ता दिखे तो उन्हें खेत छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना है. ऐसा नहीं करने पर जानमाल का नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Report : रविवार को पारा ने जमशेदपुर के लोगों को रुलाया, रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश
14 जिलों में सामान्य बारिश
पिछले 24 घंटों में जमशेदपुर का पारा औसत से ऊपर रहा. यहां अधिकतम 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ जो औसत से 3.9 डिग्री ज्यादा था. जबकि 21.6 डिग्री सेल्सियस के साथ चाईबारा में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ है. पिछले 24 घंटों में कोडरमा, धनबाद और जामताड़ा जिला में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश लोहरदगा के कुछ इलाकों में दर्ज की गई है. 24 जिलों में से पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी, गुमला, चतरा और गोड्डा ऐसे जिला रहे जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. इन 10 जिलों को छोड़कर झारखंड के शेष 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई.
आश्चर्य की बात है कि मौसम केंद्र के सटीक अनुमान के बाद भी वज्रपात की चपेट में आने से आए दिन लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. इसकी एक बड़ी वजह जागरूकता की कमी भी रही है. बादल के उमड़ने और मेघ गर्जन क बावजूद किसान खेत को हटना नहीं चाहते. अगर हटे भी तो किसी पेड़ की शरण ले लेते हैं. जबकि दोनों परिस्थितियां घातक होती हैं. फिलहाल, पांच जिलों में अलर्ट है.