रांचीः झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में हैं. मंगलवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी अविनाश कुमार और महाप्रबंधक सुनील दत्त खाखा को ज्ञापन सौंपा है. संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो 32 अगस्त से हड़ताल पर चले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Power Crisis: ऊर्जा संकट के बीच JUVNL का दावा, नहीं होगी बिजली की कमी, शाम में AC बंद रखने का सुझाव
संघ ने कहा कि इस हड़ताल में राज्य के सप्लाई एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन से जुड़े सभी मानव दिवसकर्मी और आउटसोर्स कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे और बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप रहेगी. इसकी सारी जवाबदेही निगम की होगी. संघ के अजय राय ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड पर कर्मचारियों के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले दिनों 17 अगस्त को प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. वार्ता के दौरान यह सहमति बनी थी कि झारखंड ऊर्जा विकास निगम के तीनों अनुषंगी इकाइयों में माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में जो भी मानव दिवसकर्मी अनियमित रूप में 10 साल की अहर्ता को पूरा करते हैं, वह निगम द्वारा जारी किया गया विवरणी को भर सकते हैं.
अध्यक्ष ने कहा कि इस सहमति के बावजूद आवेदन जमा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग सभी एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन से शिकायतें मिल रही है कि संबंधित अधिकारी जमा करने से इंकार कर रहे हैं. इन परिस्थितियों में संघ ने 31 अगस्त से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष अजय राय, महामंत्री अमित शुक्ल, विजय सिंह बालगोविंद उदय यादव मनीष शर्मा, मुकेश साहू सहित कई लोग शामिल थे.