ETV Bharat / city

Top10@1PM: सीएम हेमंत ने राज्यपाल रमेश बैस को दी जन्मदिन की बधाई, जानें राज्य की अब तक की 10 बड़ी खबरें - ताजा खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी जन्मदिन की बधाई, Video: सदन में हंगामे की वजह से भाजपा के चार विधायकों को स्पीकर ने किया निलंबित, सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने किया हंगामा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग, विधायक कुमार जयमंगल के एफआईआर पर असम के मंत्री का पलटवार, मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज कराने का लगाया आरोप...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 1:52 PM IST

  • झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस का 74वां जन्मदिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को उनके 74वें जन्मदिन की बधाई दी. राज्यपाल का जन्म छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 अगस्त को हुआ था.

  • Video: सदन में हंगामे की वजह से भाजपा के चार विधायकों को स्पीकर ने किया निलंबित

मानसून सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा के हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डॉ रबीन्द्रनाथ महतो ने भाजपा के चार विधायकों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले विधायकों में भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह शामिल हैं. चारों विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया है.

  • सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने किया हंगामा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की.

  • विधायक कुमार जयमंगल के एफआईआर पर असम के मंत्री का पलटवार, मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज कराने का लगाया आरोप

झारखंड कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के एफआईआर और असम के सीएम का नाम लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर अब असम के मंत्री पी हजारिका ने अनूप सिंह पर निशाना साधा है.

  • फोटो पर फसाद! कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की तस्वीर पर शुरू हुई राजनीति

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की फोटो को लेकर बीजेपी विधायकों के उनपर निशाना साधा है. इरफान अंसारी के पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा जारी फोटो ने झारखंड का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. इधर तस्वीर को लेकर अनूप सिंह ने सफाई भी पेश की है.

  • पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी का खुलासा, असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री से मिले थे विधायक अनूप सिंह

पश्चिम बंगाल में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के कैश के साथ गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल मच गया है. इसको लेकर इरफान अंसारी के पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कुछ तस्वीरें जारी कर कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी की पोल खोल दी है और कहा कि साजिश के तहत फंसाया गया है.

  • Monsoon session Third Day: सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा आज, हंगामे के आसार

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद इसे पास किया जाएगा. इधर विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष काफी मुखर है. ऐसे में सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे के आसार बन रहे हैं.

  • 5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी झारखंड कांग्रेस, राजभवन का भी होगा घेराव

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पांच अगस्त को झारखंड कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जायेगा. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन के साथ साथ गिरफ्तारी देंगे. वहीं, रांची में राजभवन का भी घेराव किया जायेगा.

  • हेमंत मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी! टूट को रोकने की कवायद, कांग्रेस खेमे के बदल सकते हैं कई चेहरे

झारखंड के वर्तमान राजनीति परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेस विधायकों के बीच असंतोष और गुटबाजी पर लगाम लगाने के लिए शीर्ष स्तर पर प्रयास शुरू हो गया है. इसी तहत हेमंत मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं शुरू हो गई है.

  • तीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस नहीं कर पा रही नंबर ट्रेस

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पहले 28 और 29 जुलाई को भी इसी नंबर से धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस मैसेज कर धमकी देने वाले को ट्रेस नहीं कर पा रही है.

  • झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस का 74वां जन्मदिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को उनके 74वें जन्मदिन की बधाई दी. राज्यपाल का जन्म छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 अगस्त को हुआ था.

  • Video: सदन में हंगामे की वजह से भाजपा के चार विधायकों को स्पीकर ने किया निलंबित

मानसून सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा के हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डॉ रबीन्द्रनाथ महतो ने भाजपा के चार विधायकों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले विधायकों में भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह शामिल हैं. चारों विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया है.

  • सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने किया हंगामा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की.

  • विधायक कुमार जयमंगल के एफआईआर पर असम के मंत्री का पलटवार, मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज कराने का लगाया आरोप

झारखंड कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के एफआईआर और असम के सीएम का नाम लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर अब असम के मंत्री पी हजारिका ने अनूप सिंह पर निशाना साधा है.

  • फोटो पर फसाद! कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की तस्वीर पर शुरू हुई राजनीति

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की फोटो को लेकर बीजेपी विधायकों के उनपर निशाना साधा है. इरफान अंसारी के पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा जारी फोटो ने झारखंड का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. इधर तस्वीर को लेकर अनूप सिंह ने सफाई भी पेश की है.

  • पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी का खुलासा, असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री से मिले थे विधायक अनूप सिंह

पश्चिम बंगाल में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के कैश के साथ गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल मच गया है. इसको लेकर इरफान अंसारी के पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कुछ तस्वीरें जारी कर कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी की पोल खोल दी है और कहा कि साजिश के तहत फंसाया गया है.

  • Monsoon session Third Day: सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा आज, हंगामे के आसार

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद इसे पास किया जाएगा. इधर विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष काफी मुखर है. ऐसे में सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे के आसार बन रहे हैं.

  • 5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी झारखंड कांग्रेस, राजभवन का भी होगा घेराव

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पांच अगस्त को झारखंड कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जायेगा. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन के साथ साथ गिरफ्तारी देंगे. वहीं, रांची में राजभवन का भी घेराव किया जायेगा.

  • हेमंत मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी! टूट को रोकने की कवायद, कांग्रेस खेमे के बदल सकते हैं कई चेहरे

झारखंड के वर्तमान राजनीति परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेस विधायकों के बीच असंतोष और गुटबाजी पर लगाम लगाने के लिए शीर्ष स्तर पर प्रयास शुरू हो गया है. इसी तहत हेमंत मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं शुरू हो गई है.

  • तीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस नहीं कर पा रही नंबर ट्रेस

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पहले 28 और 29 जुलाई को भी इसी नंबर से धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस मैसेज कर धमकी देने वाले को ट्रेस नहीं कर पा रही है.

Last Updated : Aug 2, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.