ETV Bharat / city

झारखंड टूल रूम ने बांटे 500 औषधिय पौधे, मुफ्त में लोगों के बीच किया गया वितरण - झारखंड टूल रूम ने 500 औषधि पौधों का वितरण किया

रांची के टाटीसिलवे में स्थित झारखंड टूल रूम के प्रांगण में 500 औषधि पौधों का वितरण किया गया. औषधि पौधों का वितरण लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया है.

Jharkhand Tool Room distributed 500 medical plants
रांची में 500 औषधि पौधों का वितरण
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:19 PM IST

रांची: झारखंड टूल रूम की ओर से एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. जहां, लगभग 500 औषधि पौधों का वितरण टूल रूम ने लोगों के बीच किया. यह कार्यक्रम निःशुल्क रूप से किया गया. बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए झारखंड टूल रूम में और उनके प्रचार योग के माध्यम से निर्णय लिया गया. उनका मानना है कि औषधि पौधों का वितरण करने से लोगों में जागरूकता फैलेगी और लोग इसका उपयोग भी कर सकेंगे.

प्रत्येक वर्ष होता है आयोजन

झारखंड टूल रूम हर साल लोगों के लिए कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही है. इस साल बढ़ते कोरोना वायरस को देखकर रूम की ओर से गिलोय का पौधा, तुलसी का पौधा, आंवला सोमरस जैसे कई औषधि पौधों का वितरण और पौधारोपण का कार्यक्रम टाटीसिलवे औद्योगिक नगर स्थित झारखंड टूल रूम के प्रांगण में किया गया.

झारखंड टूल रूम के प्राचार्य का कहना है कि लोगों में औषधि पौधों के प्रचार-प्रसार और इनके लगाने से कोरोना वायरस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है.

रांची: झारखंड टूल रूम की ओर से एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. जहां, लगभग 500 औषधि पौधों का वितरण टूल रूम ने लोगों के बीच किया. यह कार्यक्रम निःशुल्क रूप से किया गया. बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए झारखंड टूल रूम में और उनके प्रचार योग के माध्यम से निर्णय लिया गया. उनका मानना है कि औषधि पौधों का वितरण करने से लोगों में जागरूकता फैलेगी और लोग इसका उपयोग भी कर सकेंगे.

प्रत्येक वर्ष होता है आयोजन

झारखंड टूल रूम हर साल लोगों के लिए कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही है. इस साल बढ़ते कोरोना वायरस को देखकर रूम की ओर से गिलोय का पौधा, तुलसी का पौधा, आंवला सोमरस जैसे कई औषधि पौधों का वितरण और पौधारोपण का कार्यक्रम टाटीसिलवे औद्योगिक नगर स्थित झारखंड टूल रूम के प्रांगण में किया गया.

झारखंड टूल रूम के प्राचार्य का कहना है कि लोगों में औषधि पौधों के प्रचार-प्रसार और इनके लगाने से कोरोना वायरस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.