रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से सेंट्रल प्लेसमेंट सेल गठित किए जाने को लेकर पहल की जा रही है. इस सेल के जरिए विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में बेहतर मौका मिल सकेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि एक छत के नीचे विश्वविद्यालय में इस सेल का गठन किया जा रहा है. नए सत्र से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.
नामचीन कंपनियां इस प्लेसमेंट सेल के जरिए विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेगी और तमाम कॉलेजों के विद्यार्थी इसी प्लेसमेंट सेल के जरिए रोजगार हासिल करेंगे. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रदीप कुमार मिश्र का विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर अनुभव रहा है और उनके अनुभवो के फायदे भी विद्यार्थियों को मिलेगें. नए सत्र से यह व्यवस्था विश्वविद्यालय में लागू हो जाएगी.
मील का पत्थर साबित होगा ये प्लेसमेंट सेल
बताते चलें कि फिलहाल किसी भी विश्वविद्यालय में एक निश्चित प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था नहीं है. हालांकि रांची विश्वविद्यालय की ओर से कैंपस में ही प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाती है. वहीं विभिन्न कॉलेजों में भी अलग-अलग प्लेसमेंट सेल है लेकिन 72 कॉलेजों के लिए एक साथ विश्वविद्यालय कैंपस में ऐसे प्लेसमेंट सेल की योजना अब तक नहीं बनी है. अगर ये प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से धरातल पर उतार लिया जाता है तो यह मील का पत्थर साबित होगा. डिग्री लेने के बाद विद्यार्थियों को एक मंच मिलेगा और इसी मंच के जरीये रोजगार भी मिलेगा.
कोविड-19 गाइडलाइन के साथ ऑफलाइन क्लासेस होंगे शुरू
पिछले 1 साल से कोरोना के कारण झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कॉलेज बंद है. अब धीरे-धीरे 4 मार्च से इन कॉलेजों में ऑफलाइन पठन-पाठन शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय प्रबंधन की माने तो सेशन काफी लेट हो गया है और इसे लेकर एक्स्ट्रा क्लासेस के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएगीं. कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएगीं.