ETV Bharat / city

रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का गठन, विद्यार्थियों को मिलेगा रोजगार - jharkhand technical university news

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से सेंट्रल प्लेसमेंट सेल गठित किए जाने को लेकर पहल की जा रही है. यह सेल विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है. नए सत्र से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

jharkhand technical university is constituting central placemen
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 1:08 PM IST

रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से सेंट्रल प्लेसमेंट सेल गठित किए जाने को लेकर पहल की जा रही है. इस सेल के जरिए विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में बेहतर मौका मिल सकेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि एक छत के नीचे विश्वविद्यालय में इस सेल का गठन किया जा रहा है. नए सत्र से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज जाएंगे सांचौर, क्रिकेट प्रेमियों में उत्साहप्लेसमेंट सेल के स्थापना की प्लानिंग गौरतलब है कि विश्वविद्यालय टेक्निकल विषयों को लेकर विभिन्न कोर्स संचालित कर रही है. इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत 72 कॉलेज हैं. टेक्निकल पढ़ाई हासिल करने के बाद भी इन कॉलेजों के विद्यार्थियों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. कॉलेजों में प्लेसमेंट की व्यवस्था अच्छी नहीं है जिसके कारण पास आउट हो चुके विद्यार्थी लगातार अपने स्तर से रोजगार की तलाश में विभिन्न कंपनियों के चक्कर काटते रहते हैं. इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से नामकुम स्थित झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक बेहतर प्लेसमेंट सेल की स्थापना करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से प्लानिंग की गई है. वीसी के अनुभव का मिलेगा फायदा

नामचीन कंपनियां इस प्लेसमेंट सेल के जरिए विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेगी और तमाम कॉलेजों के विद्यार्थी इसी प्लेसमेंट सेल के जरिए रोजगार हासिल करेंगे. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रदीप कुमार मिश्र का विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर अनुभव रहा है और उनके अनुभवो के फायदे भी विद्यार्थियों को मिलेगें. नए सत्र से यह व्यवस्था विश्वविद्यालय में लागू हो जाएगी.

मील का पत्थर साबित होगा ये प्लेसमेंट सेल

बताते चलें कि फिलहाल किसी भी विश्वविद्यालय में एक निश्चित प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था नहीं है. हालांकि रांची विश्वविद्यालय की ओर से कैंपस में ही प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाती है. वहीं विभिन्न कॉलेजों में भी अलग-अलग प्लेसमेंट सेल है लेकिन 72 कॉलेजों के लिए एक साथ विश्वविद्यालय कैंपस में ऐसे प्लेसमेंट सेल की योजना अब तक नहीं बनी है. अगर ये प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से धरातल पर उतार लिया जाता है तो यह मील का पत्थर साबित होगा. डिग्री लेने के बाद विद्यार्थियों को एक मंच मिलेगा और इसी मंच के जरीये रोजगार भी मिलेगा.

कोविड-19 गाइडलाइन के साथ ऑफलाइन क्लासेस होंगे शुरू
पिछले 1 साल से कोरोना के कारण झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कॉलेज बंद है. अब धीरे-धीरे 4 मार्च से इन कॉलेजों में ऑफलाइन पठन-पाठन शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय प्रबंधन की माने तो सेशन काफी लेट हो गया है और इसे लेकर एक्स्ट्रा क्लासेस के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएगीं. कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएगीं.

रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से सेंट्रल प्लेसमेंट सेल गठित किए जाने को लेकर पहल की जा रही है. इस सेल के जरिए विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में बेहतर मौका मिल सकेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि एक छत के नीचे विश्वविद्यालय में इस सेल का गठन किया जा रहा है. नए सत्र से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज जाएंगे सांचौर, क्रिकेट प्रेमियों में उत्साहप्लेसमेंट सेल के स्थापना की प्लानिंग गौरतलब है कि विश्वविद्यालय टेक्निकल विषयों को लेकर विभिन्न कोर्स संचालित कर रही है. इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत 72 कॉलेज हैं. टेक्निकल पढ़ाई हासिल करने के बाद भी इन कॉलेजों के विद्यार्थियों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. कॉलेजों में प्लेसमेंट की व्यवस्था अच्छी नहीं है जिसके कारण पास आउट हो चुके विद्यार्थी लगातार अपने स्तर से रोजगार की तलाश में विभिन्न कंपनियों के चक्कर काटते रहते हैं. इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से नामकुम स्थित झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक बेहतर प्लेसमेंट सेल की स्थापना करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से प्लानिंग की गई है. वीसी के अनुभव का मिलेगा फायदा

नामचीन कंपनियां इस प्लेसमेंट सेल के जरिए विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेगी और तमाम कॉलेजों के विद्यार्थी इसी प्लेसमेंट सेल के जरिए रोजगार हासिल करेंगे. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रदीप कुमार मिश्र का विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर अनुभव रहा है और उनके अनुभवो के फायदे भी विद्यार्थियों को मिलेगें. नए सत्र से यह व्यवस्था विश्वविद्यालय में लागू हो जाएगी.

मील का पत्थर साबित होगा ये प्लेसमेंट सेल

बताते चलें कि फिलहाल किसी भी विश्वविद्यालय में एक निश्चित प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था नहीं है. हालांकि रांची विश्वविद्यालय की ओर से कैंपस में ही प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाती है. वहीं विभिन्न कॉलेजों में भी अलग-अलग प्लेसमेंट सेल है लेकिन 72 कॉलेजों के लिए एक साथ विश्वविद्यालय कैंपस में ऐसे प्लेसमेंट सेल की योजना अब तक नहीं बनी है. अगर ये प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से धरातल पर उतार लिया जाता है तो यह मील का पत्थर साबित होगा. डिग्री लेने के बाद विद्यार्थियों को एक मंच मिलेगा और इसी मंच के जरीये रोजगार भी मिलेगा.

कोविड-19 गाइडलाइन के साथ ऑफलाइन क्लासेस होंगे शुरू
पिछले 1 साल से कोरोना के कारण झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कॉलेज बंद है. अब धीरे-धीरे 4 मार्च से इन कॉलेजों में ऑफलाइन पठन-पाठन शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय प्रबंधन की माने तो सेशन काफी लेट हो गया है और इसे लेकर एक्स्ट्रा क्लासेस के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएगीं. कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएगीं.

Last Updated : Mar 3, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.