ETV Bharat / city

झारखंड सीनियर-जूनियर थ्रोबॉल टीम छत्तीसगढ़ रवाना, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:57 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 58 सदस्यीय झारखंड सीनियर और जूनियर की टीम छत्तीसगढ़ रवाना हुई. इस मौके पर झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और हौसला बढ़ाया

national throwball competition organizing in Chhattisgarh
झारखंड की थ्रोबॉल टीम

रांचीः भारतीय थ्रोबॉल संघ और छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19 से 21 मार्च 2021 तक भिलाई, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे 43वीं सीनियर और 30वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 58 सदस्यीय झारखंड सीनियर और जूनियर पुरुष और महिला की टीम गुरुवार को रवाना हुई.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग से रहा है जेपी का विशेष लगाव, 18 मार्च को यहीं से शुरू हुआ था जेपी आंदोलन

झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी पूरी लगन और अनुशासन के साथ खेल का आंनद लें. एक बार में एक मैच को जीतने की प्लानिंग करें. ऐसा करने से सफलता जरूर हासिल होगी. झारखंड के पुरुष और महिला टीमों ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं इसलिए उनसे अपेक्षाएं है कि वह इस बार भी बेहतर करेंगे.

टीम को दी गई शुभकामनाएं

झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के डॉ. राजेश गुप्ता, हरीश कुमार, नगीना कुमार, जमील अंसारी, महताब अहमद, गौरव सिंह, कीर्ति कुमार, सोनू सिंह, नीरज वर्मा, सुनीता महतो, देवव्रत कुमार ने अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम

सीनियर पुरुष टीम : राकेश कुमार (कप्तान), विवेक कुमार, अमरदीप कुमार, सोनू लोहरा, सुशील सिंह, ऐमन नासिर, साहिल लोहरा, सुनील उरांव, दीपक रजक, सूरज वर्मा, राजीव सिंह, राज शेखर शर्मा, सूरज सेन, अशोक सिंह , नगीना कुमार (प्रशिक्षक)

सीनियर महिला टीम: जेबा परवीन (कप्तान), अरुणा यादव, अन्नू यादव, शायरा कायनात, उरांव, तमन्ना परवीन, राजनंदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, राखी कुमारी, मुस्कान सिंह, कोमल तिर्की, मनोज कुमार शर्मा (प्रशिक्षक)

ये भी पढ़ें-अनुसूचित जाति और ओबीसी के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए अनुदान राशि पर विचार करेगी सरकारः चंपई सोरेन

जूनियर बालक टीम : अंशुमन राज (कप्तान), मो. रेहान आलम, मो. जाहिद अंसारी, रामानंद उरांव, पिंटू महतो, नितेश कुमार, रितिक कुमार, चमरू उरांव, सतीश कुमार, करमचंद महतो, साहिब मंडल, जीत प्रकाश दुबे, सुरन महतो, रंजीत तुरी, अंकित सिंह, सौरभ कुमार (प्रशिक्षक)

जूनियर महिला टीम: दुर्गामनी कुमारी (कप्तान), सबनम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नेहा कुमारी, मंदा कुमारी, अनामिका कुमारी, रेणुका कुमारी, राजमणि कुमारी, पुष्पा रानी, अंशु कुमारी, सरिता कुमारी, अनिता कुमारी, धर्मराज महतो (प्रशिक्षक)

रांचीः भारतीय थ्रोबॉल संघ और छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19 से 21 मार्च 2021 तक भिलाई, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे 43वीं सीनियर और 30वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 58 सदस्यीय झारखंड सीनियर और जूनियर पुरुष और महिला की टीम गुरुवार को रवाना हुई.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग से रहा है जेपी का विशेष लगाव, 18 मार्च को यहीं से शुरू हुआ था जेपी आंदोलन

झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी पूरी लगन और अनुशासन के साथ खेल का आंनद लें. एक बार में एक मैच को जीतने की प्लानिंग करें. ऐसा करने से सफलता जरूर हासिल होगी. झारखंड के पुरुष और महिला टीमों ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं इसलिए उनसे अपेक्षाएं है कि वह इस बार भी बेहतर करेंगे.

टीम को दी गई शुभकामनाएं

झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के डॉ. राजेश गुप्ता, हरीश कुमार, नगीना कुमार, जमील अंसारी, महताब अहमद, गौरव सिंह, कीर्ति कुमार, सोनू सिंह, नीरज वर्मा, सुनीता महतो, देवव्रत कुमार ने अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम

सीनियर पुरुष टीम : राकेश कुमार (कप्तान), विवेक कुमार, अमरदीप कुमार, सोनू लोहरा, सुशील सिंह, ऐमन नासिर, साहिल लोहरा, सुनील उरांव, दीपक रजक, सूरज वर्मा, राजीव सिंह, राज शेखर शर्मा, सूरज सेन, अशोक सिंह , नगीना कुमार (प्रशिक्षक)

सीनियर महिला टीम: जेबा परवीन (कप्तान), अरुणा यादव, अन्नू यादव, शायरा कायनात, उरांव, तमन्ना परवीन, राजनंदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, राखी कुमारी, मुस्कान सिंह, कोमल तिर्की, मनोज कुमार शर्मा (प्रशिक्षक)

ये भी पढ़ें-अनुसूचित जाति और ओबीसी के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए अनुदान राशि पर विचार करेगी सरकारः चंपई सोरेन

जूनियर बालक टीम : अंशुमन राज (कप्तान), मो. रेहान आलम, मो. जाहिद अंसारी, रामानंद उरांव, पिंटू महतो, नितेश कुमार, रितिक कुमार, चमरू उरांव, सतीश कुमार, करमचंद महतो, साहिब मंडल, जीत प्रकाश दुबे, सुरन महतो, रंजीत तुरी, अंकित सिंह, सौरभ कुमार (प्रशिक्षक)

जूनियर महिला टीम: दुर्गामनी कुमारी (कप्तान), सबनम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नेहा कुमारी, मंदा कुमारी, अनामिका कुमारी, रेणुका कुमारी, राजमणि कुमारी, पुष्पा रानी, अंशु कुमारी, सरिता कुमारी, अनिता कुमारी, धर्मराज महतो (प्रशिक्षक)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.