रांची: गोवा के मडगांव में सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय सेपकटकरा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस चैंपियनशिप में भाग ले रही झारखंड की बालिका टीम ने जूनियर वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश की टीम को पराजित कर क्वार्टर फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें- आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
कई लोगों ने दी शुभकामनाएं
झारखंड बालिका टीम ने हिमांचल को तीन सेटों में से दो में 10-21 और 16-21 से पराजित किया है. झारखंड की 20 सदस्यों वाली टीम कोच अमरेंद्र दत्त द्विवेदी के दिशा निर्देश में इस प्रतियोगिता में खेल रही है. बालिका टीम की इस सफलता पर सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चैयरमैन दीपक भरथुआर, प्रेसिडेंट उदय साहू सहित चंचल भट्टाचार्य, मनोज साहू, शिवेंद्र दुबे, प्रदीप खन्ना, जैकब सीजे, प्रदीप मिर्धा, विजय किस्पोट्टा, उमा रानी पालित ने शुभकामनाएं दी हैं.
खिलाड़ियों का किया हौसलावर्द्धन
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से IPL के तर्ज पर दुबई और शाहजहां में 7 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दिव्यांग प्रीमीयर लीग(DPL) में झारखंड के 4 खिलाड़ी मुकेश कंचन, वागीश त्रिपाठी, विशाल नायक और स्नेहशीष कर्मकार (राजू) के चयन पर सी.एम.डी ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट में दिव्यांग खिलाड़ियों को एक हाथ से चौका छक्का मारते हुए देख आम जनों की मानसिकता में अवश्य परिवर्तन आएगा.
खिलाड़ी टूर्नामेंट में करेंगे बेहतर प्रदर्शन
इसके साथ ही यह सभी के लिए एक बहुत रोमांचकारी अनुभव होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ियों को सीसीएल मदद करती आई है. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि राज्य के खिलाड़ी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दूसरे के लिए भी रोल मॉडल के रूप में उतरेंगे. इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी और सी.सी.एल के खेल प्रबंधक आदिल हुसैन भी उपस्थित थे.