ETV Bharat / city

राष्ट्रीय सब जूनियर ब्वॉयज हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड रहा उप विजेता, यूपी बना चैंपियन - Jharkhand news

गोवा में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ब्वॉयज हॉकी चैंपियनशिप 2022 में झारखंड की टीम रनरअप रही है. फाइनल मैच में यूपी की टीम ने झारखंड को तीन शून्य से मात दे दी.

Jharkhand team lost in National Sub Junior Boys Hockey Championship
Jharkhand team lost in National Sub Junior Boys Hockey Championship
author img

By

Published : May 15, 2022, 7:34 PM IST

Updated : May 15, 2022, 7:49 PM IST

रांची: 4 मई से 15 मई तक गोवा में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ब्वॉयज हॉकी चैंपियनशिप 2022 में झारखंड टीम बनी उपविजेता बनी है. रविवार को फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में झारखंड टीम गोल करने में असफल रही और उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड के ऊपर तीन गोल कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली.


हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर ब्वॉयज चैंपियनशिप में झारखंड की टीम पिछले 3 वर्षों से लगातार पदक जीत रही है. टीम ने 2020 में कांस्य पदक, 2021 में स्वर्ण पदक और इस बार रजत पदक हासिल किया है. हालांकि उससे पहले झारखंड पुरुष हॉकी टीम की स्थिति काफी कमजोर थी. लेकिन बाद के वर्षों में पुरुष टीम में काफी सुधार आया और अब झारखंड के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीत रहे हैं.

सब जूनियर के खिलाड़ी पिछले 3 वर्षों से लगातार पदक जीतकर पूरे भारतवर्ष में अपना दम दिखा रहे हैं. इस वर्ष सीनियर वर्ग के भी पुरुष टीम के खिलाड़ी भले ही पदक प्राप्त नहीं किया हो लेकिन वर्षों बाद प्रतियोगिता के रैंकिंग में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और सारी सुविधाओं से लैस ओडिशा टीम को सेमीफाइनल में पराजित किया है. जबकि क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को पराजित किया था. उपविजेता बनी झारखंड टीम के सभी खिलाड़ी सिमडेगा और खूंटी जिले के रहने वाले हैं. इन्होंने टाटा सहित अन्य जगहों में प्रशिक्षण हासिल किया है.

झारखंड टीम अनमोल टेटे, असीम एक्का, रोहित तिर्की, अमृत तिर्की, अमित बा, घूरन लोहरा, अमन तिग्गा,रोहित प्रधान, अभिषेक तिग्गा, एडिशन मिंज, अमित सोरेंग, कुलदीप बारला, विजय भोय, विशाल लकड़ा, रोशन भेंगरा, अभिषेक तिर्की, अभिषेक कुजुर, राकेश बड़ा और टीम के कोच अनु राहुल मिंज और मैनेजर मनीष कुमार हैं.

रांची: 4 मई से 15 मई तक गोवा में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ब्वॉयज हॉकी चैंपियनशिप 2022 में झारखंड टीम बनी उपविजेता बनी है. रविवार को फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में झारखंड टीम गोल करने में असफल रही और उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड के ऊपर तीन गोल कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली.


हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर ब्वॉयज चैंपियनशिप में झारखंड की टीम पिछले 3 वर्षों से लगातार पदक जीत रही है. टीम ने 2020 में कांस्य पदक, 2021 में स्वर्ण पदक और इस बार रजत पदक हासिल किया है. हालांकि उससे पहले झारखंड पुरुष हॉकी टीम की स्थिति काफी कमजोर थी. लेकिन बाद के वर्षों में पुरुष टीम में काफी सुधार आया और अब झारखंड के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीत रहे हैं.

सब जूनियर के खिलाड़ी पिछले 3 वर्षों से लगातार पदक जीतकर पूरे भारतवर्ष में अपना दम दिखा रहे हैं. इस वर्ष सीनियर वर्ग के भी पुरुष टीम के खिलाड़ी भले ही पदक प्राप्त नहीं किया हो लेकिन वर्षों बाद प्रतियोगिता के रैंकिंग में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और सारी सुविधाओं से लैस ओडिशा टीम को सेमीफाइनल में पराजित किया है. जबकि क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को पराजित किया था. उपविजेता बनी झारखंड टीम के सभी खिलाड़ी सिमडेगा और खूंटी जिले के रहने वाले हैं. इन्होंने टाटा सहित अन्य जगहों में प्रशिक्षण हासिल किया है.

झारखंड टीम अनमोल टेटे, असीम एक्का, रोहित तिर्की, अमृत तिर्की, अमित बा, घूरन लोहरा, अमन तिग्गा,रोहित प्रधान, अभिषेक तिग्गा, एडिशन मिंज, अमित सोरेंग, कुलदीप बारला, विजय भोय, विशाल लकड़ा, रोशन भेंगरा, अभिषेक तिर्की, अभिषेक कुजुर, राकेश बड़ा और टीम के कोच अनु राहुल मिंज और मैनेजर मनीष कुमार हैं.

Last Updated : May 15, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.