रांची: छत्तीसगढ़ के भिलाई में 28 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित चौथे सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड पुरुष- महिला थ्रोबॉल टीम रांची से रवाना हो गई. रवाना होने के पहले झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों से परिचय लिया और खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण किया.
खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि खेल में अनुशासन के साथ साथ मानसिक-शारीरिक मेहनत का सामंजस्य लक्ष्य की ओर सदा अग्रसर करता है. इसलिए खिलाड़ी लक्ष्य को ध्यान में रखकर खेल मैदान में जाएं. इस अवसर पर झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के सचिव गौतम सिंह ने भी खिलाड़ियों को संबोधित कर शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आदेश
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड महिला टीम
- तमन्ना परवीन (कप्तान), अन्नू यादव, अरुणा यादव, जेबा परवीन
- सरस्वती उरांव, पूजा कुमारी, कोमल तिर्की, अर्शी कायनात, खुशबू कुमारी
- प्रियंका कुमारी, रेणुका कुमारी, रीता कुमारी, संध्या कुमारी
- ममता कुमारी शकुंतला कुमारी, कंचन कुमारी, प्रशिक्षक ए. लुगुन
पुरुष टीम:
- राकेश कुमार (कप्तान), अमरदीप कुमार, विवेक यादव
- सुमित कुमार, सोनू लोहरा, शिवा कुमार, रोहित राम, रवि कुमार
- सुनील लोहरा, सुशील सिंह, नितेश चौबे, दीपक रजक
- सोनू कुमार, बलराम कुमार, सौरभ कुमार, कृष्णा