ETV Bharat / city

राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ को 2-6 से झारखंड की टीम ने किया पराजित, प्रेम केरकेट्टा बने बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच - रांची न्यूज

तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को हराया है. झारखंड टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है. मैच में बेहरत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रेम केरकेट्टा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है.

National Junior Hockey Tournament
राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ को 6-2 से झारखंड की टीम ने किया पराजित
author img

By

Published : May 23, 2022, 4:46 PM IST

रांचीः 17 से 28 मई तक तमिलनाडु के कोविलपत्ती में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में सोमवार को झारखंड की टीम ने अपने तीसरे मैच में छत्तीसगढ़ को 6-2 गोल से पराजित किया. इसके साथ ही झारखंड की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है. झारखंड टीम के खिलाड़ी प्रेम केरकेट्टा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है.

यह भी पढ़ेंः12वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022ः झारखंड की टीम 30 अप्रैल को होगी गोवा रवाना, टीम का पहला मैच छह मई को

साल 2022 में झारखंड हॉकी की छठी टीम हैं, जिसने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले सब जूनियर महिला और पुरुष टीम फाइनल तक, जूनियर महिला टीम फाइनल तक, सीनियर महिला टीम सेमीफाइनल तक और सीनियर पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुकी है. वहीं, चारों टीमों ने पदक भी जीता है. सोमवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में झारखंड टीम की खिलाड़ियों ने मैच के 9वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर में लव लाइट कुजूर ने पहला गोल किया. इसके साथ ही 14वें मिनट में कमल चीक बड़ाईक ने फील्ड गोल कर टीम को पहले क्वार्टर में 2-0 से बढ़त दिलाई.

23वें मिनट में छत्तीसगढ़ टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर को विष्णु यादव ने गोल में बदलकर झारखंड के बढ़त को कम करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. लेकिन झारखंड के खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल जारी रखते हुए प्रेम केरकेट्टा ने 28वें मिनट में एक शानदार फील्ड गोल कर हाफ टाइम तक 3-1 गोल से झारखंड को बढ़त दिलाई. हाफ टाइम के बाद छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मैच के तीसरे क्वार्टर में जबरस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 37वें मिनट में झारखंड के ऊपर गुमन साहू ने फील्ड गोल की और तीसरे क्वार्टर में झारखंड के खिलाड़ियों को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. हालांकि, चौथे क्वार्टर की शुरुआत से झारखंड के खिलाड़ियों ने रणनीति बदला और इस क्वार्टर में लगातार तीन गोल किये.



झारखंड टीम ने गोवा को 10-0 और तमिलनाडु को 7-1 से पराजित करते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश की. झारखंड हॉकी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा इस वर्ष सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों फॉर्मेट के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में झारखंड की कुल 6 टीमों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी टीमें क्वार्टरफाइनल तक पहुंची. इसमें चार टीमों ने पदक हासिल किया है. झारखंड हॉकी टीम में विजय कुमार महतो, असीम आइंड, दीपक बारला, लव लाइट कुजुर, संदीप टोप्पो, रोहित बेसरा, जोसेफ टोपनो, फ्लेबियस तिर्की, असीम तिर्की, डेविड धनवार, अभिषेक गुड़िया, नीरज लकड़ा, अमर दीप सम्राट कुजुर, कमल चीक बड़ाईक, प्रेम केरकेट्टा, रितिक रोशन लकड़ा, आतिस डोडराय और दुगा मुंडा शामिल हैं.

रांचीः 17 से 28 मई तक तमिलनाडु के कोविलपत्ती में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में सोमवार को झारखंड की टीम ने अपने तीसरे मैच में छत्तीसगढ़ को 6-2 गोल से पराजित किया. इसके साथ ही झारखंड की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है. झारखंड टीम के खिलाड़ी प्रेम केरकेट्टा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है.

यह भी पढ़ेंः12वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022ः झारखंड की टीम 30 अप्रैल को होगी गोवा रवाना, टीम का पहला मैच छह मई को

साल 2022 में झारखंड हॉकी की छठी टीम हैं, जिसने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले सब जूनियर महिला और पुरुष टीम फाइनल तक, जूनियर महिला टीम फाइनल तक, सीनियर महिला टीम सेमीफाइनल तक और सीनियर पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुकी है. वहीं, चारों टीमों ने पदक भी जीता है. सोमवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में झारखंड टीम की खिलाड़ियों ने मैच के 9वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर में लव लाइट कुजूर ने पहला गोल किया. इसके साथ ही 14वें मिनट में कमल चीक बड़ाईक ने फील्ड गोल कर टीम को पहले क्वार्टर में 2-0 से बढ़त दिलाई.

23वें मिनट में छत्तीसगढ़ टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर को विष्णु यादव ने गोल में बदलकर झारखंड के बढ़त को कम करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. लेकिन झारखंड के खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल जारी रखते हुए प्रेम केरकेट्टा ने 28वें मिनट में एक शानदार फील्ड गोल कर हाफ टाइम तक 3-1 गोल से झारखंड को बढ़त दिलाई. हाफ टाइम के बाद छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मैच के तीसरे क्वार्टर में जबरस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 37वें मिनट में झारखंड के ऊपर गुमन साहू ने फील्ड गोल की और तीसरे क्वार्टर में झारखंड के खिलाड़ियों को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. हालांकि, चौथे क्वार्टर की शुरुआत से झारखंड के खिलाड़ियों ने रणनीति बदला और इस क्वार्टर में लगातार तीन गोल किये.



झारखंड टीम ने गोवा को 10-0 और तमिलनाडु को 7-1 से पराजित करते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश की. झारखंड हॉकी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा इस वर्ष सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों फॉर्मेट के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में झारखंड की कुल 6 टीमों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी टीमें क्वार्टरफाइनल तक पहुंची. इसमें चार टीमों ने पदक हासिल किया है. झारखंड हॉकी टीम में विजय कुमार महतो, असीम आइंड, दीपक बारला, लव लाइट कुजुर, संदीप टोप्पो, रोहित बेसरा, जोसेफ टोपनो, फ्लेबियस तिर्की, असीम तिर्की, डेविड धनवार, अभिषेक गुड़िया, नीरज लकड़ा, अमर दीप सम्राट कुजुर, कमल चीक बड़ाईक, प्रेम केरकेट्टा, रितिक रोशन लकड़ा, आतिस डोडराय और दुगा मुंडा शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.