रांची: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में न्यायिक हिरासत में पूर्व आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में लाया गया है (Pooja Singhal reached RIMS). जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मंगलवार को ही उनके बेल पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि इन्हें बेल नहीं मिली और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए दुर्गा पूजा के बाद की तारीख दी है.
ये भी पढ़ें: जेल में ही कटेगी पूजा सिंघल की दुर्गा पूजा, झारखंड हाई कोर्ट से फिलहाल नहीं मिली जमानत
आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में पूजा सिंघल की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया. रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में पूजा सिंघल का इको टेस्ट किया गया है. फिलहाल उसकी तबीयत की पूरी जांच डॉक्टर कर रहे हैं. पूजा सिंघल के रिम्स में आने की सूचना कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार को भी दी गई. वहीं सीनियर रेसिडेंट चिकित्सक रजनीश कुमार सहित अन्य चिकित्सक पूजा सिंघल का इलाज कर रहे हैं.
पूजा सिंघल को होटवार जेल से तबियत बिगड़ने के बाद उसे सीधा रिम्स लाया गया. पूजा सिंगल व्हील चेयर पर जांच कराने के लिए जाते दिखी. रिम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अपने पैरों पर खड़ी होकर इलाज करा सकें.
पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं. जेल में बंद पूजा सिंघल को करीब साढ़े चार महीने से अधिक बीत गए हैं, लेकिन उन्हें अबतक जमानत नहीं मिली है. इससे पहले ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद अब पूजा सिंघल की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि चतरा, खूंटी और पलामू डीसी रहते हुए पूजा के खाते में सैलरी से 1.43 करोड़ अधिक थे. ईडी ने इन तीनों जिलों में उनके डीसी के कार्यकाल के दौरान के अलग-अलग बैंक खातों और दूसरे निवेश की जानकारी जुटायी. खूंटी में मनरेगा का घोटाला फरवरी 2009 से जुलाई 2010 के बीच हुआ, उस समय पूजा सिंघल वहां की डीसी थीं. ईडी ने 6 मई को तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल के सरकारी और निजी आवास के अलावा उनके पति अभिषेक झा और उनके सीए सुमन सिंह समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीए सुमन सिंह के आवास से ईडी को 19.31 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए थे. 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था और 25 मई से वह सलाखों के पीछे हैं.