रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सेवा कार्य में प्रतिनियुक्त राज्य कर्मियों के लिए झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बीमा कराने की मांग की है. इस बाबत महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह 'नयन' ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर कोविड-19 के लिए सेवा कार्य में डेप्यूट किए गए राज्य कर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी संवर्ग और विभागों के कर्मियों का भी बीमा होना चाहिए.
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में पिछले महीने की 25 तारीख को मांग दिवस के रूप में आंदोलन भी किया गया था. हालांकि अभी तक सरकार ने इस बाबत कोई ध्यान नहीं दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि राज्य कर्मियों के लिए सिक्योरिटी किट की व्यवस्था भी नहीं की गई है. ऐसे में इस वैश्विक महामारी का संक्रमण उनके ऊपर भी मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को गिराने की नहीं है कोई मंशा, चाहते हैं 5 साल सीएम रहें हेमंत: बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार उन सभी कर्मियों के लिए सुरक्षा किट की व्यवस्था करे. वहीं, दूसरी तरफ उनका 50 लाख रुपए का बीमा कराया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो महासंघ आंदोलन करेगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3777 हो गई है जबकि उनमें से 2308 स्वस्थ हो चुके हैं.