रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ते जा रहा है और इसी के मद्देनजर झारखंड सचिवालय सेवा संघ कर्मियों ने रोस्टर के अनुसार विभाग की ओर से काम नहीं लिए जाने और समय-समय पर विभाग को सैनेटाइज नहीं करने का आरोप लगाया है. झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने विभाग को सरकार के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के मामले को देखते हुए कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया था. हाल के दिनों में कई विभाग को अस्थाई तौर पर दो-तीन दिनों के लिए बंद भी किया जा रहा है, लेकिन सचिवालय में लगातार कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है. इसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है. लगातार बाहरी लोगों का सचिवालय में प्रवेश हो रहा है, जिसके कारण कोरोना महामारी का संक्रमण सचिवालय कर्मचारियों के बीच होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने बिहार से दबोचा, हजारीबाग के बड़कागांव थाना से हुआ था फरार
वहीं, झारखंड सचिवालय सेवा संघ के लोगों ने कहा कि वैश्विक महामारी के मद्देनजर जब केंद्र सरकार के द्वारा ही रोस्टर तैयार कर कार्य लेने का निर्देश दिया गया है, ऐसे में सचिवालय इस पर कोई भी विचार नहीं कर रही है, ना ही सैनेटाइजेशन का काम ही किया जा रहा है. झारखंड सचिवालय सेवा संघ का कहना है कि बाहरी व्यक्तियों को सचिवालय में प्रवेश पर रोक लगाते हुए सभी विभागों को निर्गत आदेश का सख्ती से अनुपालन करने और रोस्टर उल्लंघन कर कर्मियों को अनावश्यक रूप से प्रतिदिन कार्यालय आने के प्रति बाध्य करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित करने की मांग की है. साथ ही ऐसे पदाधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है. साथ ही झारखंड सचिवालय सेवा संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि 1 सप्ताह में संघ की मांगों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित नहीं किए जाने पर आने वाले दिनों में संघ अपने सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए सभी सदस्यों के साथ 15 दिनों तक के लिए क्वॉरेंटाइन पर जाने के लिए बाध्य हो जाएंगे.