रांची: राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए होने वाली वोटिंग अंतिम समय मे टल गई है (Jharkhand RJD state president election canceled). बुधवार को प्रदेश राजद अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह में से किसी एक को चुनने के लिए मतदान होना था. लेकिन चुनाव से पहले दोनों प्रत्याशियों ने मिलकर यह फैसला किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जिसके नाम पर मुहर लगा देंगे वह सर्वमान्य होगा. इसके बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को टाल दिया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड राजद अध्यक्ष पद की रेस, दो दिग्गजों ने किया नामांकन
झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए अलग-अलग और खासकर दूर दराज के जिले से वोटर रांची पहुंच गए थे. पार्टी संविधान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में एक से अधिक उम्मीदवार होने पर वोटिंग से कराए जाने का प्रावधान है और इसमें राज्य के सभी 24 जिलों के जिलाध्यक्ष और सभी 81 विधानसभा क्षेत्र से एक-एक डेलीगेट्स वोट करते हैं. हालांकि जब वोटर रांची के पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मतदान को टाल दिया गया है, जिससे उन्हें निराशा हुई. सिमडेगा से आयीं करुणा देवी और धनो कच्छप ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने खर्चे से यहां आईं थी लेकिन यहां वोटिंग नहीं हुई.
वहीं, राजद झारखंड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दो प्रत्याशियों अभय कुमार सिंह और संजय सिंह यादव ने नामांकन किया था. चुनाव होना लगभग तक था. हालांकि इसी बीच दोनों प्रत्याशियों ने ये तय किया कि पार्टी सुप्रीमो से बात की जाए. उन्होंने ये भी कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यदाव जिसके नाम की घोषणा करेंगे उसे ही सर्वसमति से प्रदेश अध्यक्ष मान लिया जाएगा.