ETV Bharat / city

RJD में दो फाड़, अभय सिंह को गौतम सागर अध्यक्ष के रुप में स्वीकार नहीं - अभय सिंह

झारखंड में आरजेडी दो फाड़ में बटता नजर आ रहा है. एक तरफ निवर्तमान अध्यक्ष गौतम सागर राणा का गुट, तो दूसरी ओर अभय सिंह का गुट. गौतम सागर राणा ने बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में अभय सिंह की अध्यक्षता स्वीकार नहीं होगी.

अभय सिंह और गौतम सागर राणा
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 9:12 AM IST

रांची: लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद झारखंड आरजेडी में उथल पुथल का दौर जारी है. इसी बीच आरजेडी के झारखंड प्रदेश कमेटी को भंग कर अभय सिंह का नाम प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से ही लगातार आरजेडी में अभय सिंह का विरोध होने लगा है.

झारखंड में आरजेडी दो फाड़

'अभय सिंह की अध्यक्षता स्वीकार नहीं'
झारखंड में आरजेडी दो फाड़ में बटता नजर आ रहा है. एक तरफ निवर्तमान अध्यक्ष गौतम सागर राणा का गुट, तो दूसरी ओर अभय सिंह का गुट. इसी के तहत गौतम सागर राणा के गुट ने पूर्व महासचिव भूतनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में अभय सिंह की अध्यक्षता स्वीकार नहीं होगी.

'पार्टी फिर विचार करे'
गौतम सागर राणा ने कहा कि जिसे आज प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है उसे पूर्व में ही अनुशासन कमेटी के द्वारा पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई थी. लेकिन आज उसे प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है. अभय सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य हैं, उन्हें पार्टी फिर विचार कर पद से हटाए.

लालू यादव से करेंगे मुलाकात
कमेटी का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर राष्ट्रीय नेतृत्व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव श्रीमती राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से वार्ता कर अविलंब अयोग्य व्यक्ति अभय सिंह को पद से हटाने की मांग करेगी. साथ ही राजद कमेटी को फिर निर्मित करने की मांग करेंगे. जिसकी अध्यक्षता गौतम सागर राणा करेंगे.

ये भी पढ़ें- हथियार के बल लड़की को कर रहा था अगवा, विरोध करने पर मार दी गोली

'टूट की स्थिति पैदा हो सकती है'
गौतम सागर राणा ने कहा कि अगर कमेटी के द्वारा निर्धारित समय के अंदर राष्ट्रीय नेतृत्व अभिलंब विचार नहीं करता है तो उसके बाद झारखंड में राजद की टूट की स्थिति पैदा हो सकती है. आगे एक बड़ा राजनीतिक निर्णय लेने पर भी बाध्य हो सकते हैं. बता दें कि इस बैठक में 18 जिले के अध्यक्ष और 51 समन्वय समिति मौजूद रहे.

रांची: लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद झारखंड आरजेडी में उथल पुथल का दौर जारी है. इसी बीच आरजेडी के झारखंड प्रदेश कमेटी को भंग कर अभय सिंह का नाम प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से ही लगातार आरजेडी में अभय सिंह का विरोध होने लगा है.

झारखंड में आरजेडी दो फाड़

'अभय सिंह की अध्यक्षता स्वीकार नहीं'
झारखंड में आरजेडी दो फाड़ में बटता नजर आ रहा है. एक तरफ निवर्तमान अध्यक्ष गौतम सागर राणा का गुट, तो दूसरी ओर अभय सिंह का गुट. इसी के तहत गौतम सागर राणा के गुट ने पूर्व महासचिव भूतनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में अभय सिंह की अध्यक्षता स्वीकार नहीं होगी.

'पार्टी फिर विचार करे'
गौतम सागर राणा ने कहा कि जिसे आज प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है उसे पूर्व में ही अनुशासन कमेटी के द्वारा पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई थी. लेकिन आज उसे प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है. अभय सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य हैं, उन्हें पार्टी फिर विचार कर पद से हटाए.

लालू यादव से करेंगे मुलाकात
कमेटी का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर राष्ट्रीय नेतृत्व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव श्रीमती राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से वार्ता कर अविलंब अयोग्य व्यक्ति अभय सिंह को पद से हटाने की मांग करेगी. साथ ही राजद कमेटी को फिर निर्मित करने की मांग करेंगे. जिसकी अध्यक्षता गौतम सागर राणा करेंगे.

ये भी पढ़ें- हथियार के बल लड़की को कर रहा था अगवा, विरोध करने पर मार दी गोली

'टूट की स्थिति पैदा हो सकती है'
गौतम सागर राणा ने कहा कि अगर कमेटी के द्वारा निर्धारित समय के अंदर राष्ट्रीय नेतृत्व अभिलंब विचार नहीं करता है तो उसके बाद झारखंड में राजद की टूट की स्थिति पैदा हो सकती है. आगे एक बड़ा राजनीतिक निर्णय लेने पर भी बाध्य हो सकते हैं. बता दें कि इस बैठक में 18 जिले के अध्यक्ष और 51 समन्वय समिति मौजूद रहे.

Intro:रांची बाइट-- गौतम सागर राणा निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद झारखंड आरजेडी में उतर पथल का दौर जारी है उसी बीच आरजेडी के झारखंड प्रदेश कमेटी को भंग कर अभय सिंह का नाम प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर घोषित कर दिया गया। जिसके बाद से ही लगातार आरजेडी में अभय सिंह का विरोध होने लगा है। झारखंड में आरजेडी दो फाटों में बटता नजर आ रहा है एक तरफ निवर्तमान अध्यक्ष गौतम सागर राणा का गुट तो दूसरी ओर अभय सिंह का गुट। आज उसी के तहत गौतम सागर राणा का गुट ने पूर्व महासचिव भूतनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक की और बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में अभय सिंह की अध्यक्षता स्वीकार्य नहीं होगा


Body:निवर्तमान अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि जिसे आज प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है उसे पूर्व में ही अनुशासन कमेटी के द्वारा पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई थी।लेकिन आज उसे प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है। अभय सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य हैं उन्हें पार्टी पुनः विचार कर पद से हटाए कमेटी का कहना है कि 1 सप्ताह के अंदर राष्ट्रीय नेतृत्व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव श्रीमती राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव से वार्ता कर अविलंब अयोग्य व्यक्ति अभय सिंह को पद से हटाने की मांग करेगी साथ ही राजद कमेटी को पुनः निर्मित करने की मांग करेंगे जिसकी अध्यक्षता गौतम सागर राणा करेंगे


Conclusion:वहीं गौतम सागर राणा ने कहा कि अगर कमेटी के द्वारा निर्धारित समय के अंदर राष्ट्रीय नेतृत्व अभिलंब विचार नहीं करता है तो उसके उपरांत झारखंड में राजद टूट की स्थिति पैदा हो सकती है आगे एक बड़ा राजनीतिक निर्णय लेने पर भी बाध्य हो सकते हैं इस बैठक में 18 जिले के अध्यक्ष तथा 51 समन्वय समिति मौजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.