रांचीः झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती देने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए पार्टी के आला नेता झारखंड का दौरा करेंगे. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महीने में दो दिन झारखंड का दौरा करेंगे. आगामी 18 सितंबर को तेजस्वी यादव रांची आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- हर महीने 2 दिन तेजस्वी यादव करेंगे झारखंड का दौरा, प्रदेश में आरजेडी को मजबूती देने की कवायद
18 सितंबर को तेजस्वी यादव का रांची आगमन हो रहा है. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तैयारियां जोरों पर है, इसको लेकर लगातार बैठकें की जा रही है. शनिवार को इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बैठक की गई. जिसमें राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह भी मौजूद रहे.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा तेजस्वी यादव यूथ के आइकॉन बन चुके हैं, 18 सितंबर को वो रांची आ रहे हैं. राज्य में संगठन को मजबूत और विस्तार करने को लेकर 19 सितंबर को उनका कार्यक्रम है. उनके आगमन से निश्चित ही राज्य में संगठन मजबूत होगा.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महीने में 2 दिन झारखंड का दौरा करेंगे. झारखंड में पार्टी को मजबूती करने को लेकर प्रत्येक प्रखंड और जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूती देने पर चर्चा करेंगे. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि 2024 में निश्चित तौर पर 81 विधानसभा पर राष्ट्रीय जनता दल अपना प्रत्याशी उतारेगी. इसी उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय जनता दल के तमाम जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि हर स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाए.
तेजस्वी यादव ने झारखंड में पार्टी को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव आगामी 18 सितंबर को रांची आ रहे हैं और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वन टू वन मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव झारखंड में चल रही आरजेडी की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और जो समस्याएं सामने आएंगी, उसे दूर करेंगे. इस बार रांची में तेजस्वी यादव के आगमन को आरजेडी भव्य तैयारी कर रहा है. साथ ही पहले से ही ये तय किया जा चुका है कि तेजस्वी यादव हर महीने दो दिन के लिए झारखंड आएंगे.