रांची: राजधानी के कई परीक्षा केंद्रों पर झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई. राज्य भर में लगभग 1.18 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी. पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई.
इस परीक्षा के लिए सबसे अधिक 72 केंद्र रांची में बनाए गए थे. रांची के केंद्रों पर लगभग 34,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं जमशेदपुर में 31 हजारीबाग में 24 धनबाद में 38, खूंटी में 9, लोहरदगा में 10, पलामू में छह, रामगढ़ में 10, चाईबासा में 12, परीक्षा केंद्र बनाये गए थे. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई इस परीक्षा में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी देखी गई.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले BJP के कुनबे में हो रही बढ़ोतरी, आजसू नेता ने अब देगें 'कमल' का साथ
अभ्यर्थियों को अपने साथ मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र देखने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया. कैलकुलेटर मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा हॉल में ले जाने की मनाही थी. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि एग्जाम टफ था.