रांची: झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक तरफ जहां टी-20 टूर्नामेंट की तैयारियां की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में कोविड-19 का साया मंडराता दिख रहा है. टूर्नामेंट में राज्य के कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और दुमका डेयरडेविल्स की टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
15 सितंबर से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से T-20 लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस लीग में 6 टीमों के लिए 96 क्रिकेटरों के नाम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि कोविड-19 का साया इस टूर्नामेंट पर भी छा गया है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तमाम क्रिकेटरों को और आयोजन से जुड़े सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य है. इसी कड़ी में डेयरडेविल्स टीम में शामिल दो क्रिकेटरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह दोनों क्रिकेटर दुमका डेयरडेविल्स टीम में शामिल है.
सूचना यह भी मिल रही है कि कई खिलाड़ी कोरोना की जद में आ सकते हैं. मामले को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए कहा है कि 15 सितंबर से टूर्नामेंट का आयोजन होना है. तमाम एहतियात सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए खेल मैदान में खिलाड़ी खेलेंगे. हालांकि, दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है. टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किया जाएगा और उसी के तहत मैच का प्रसारण दर्शक देख सकते हैं
ये भी पढे़ं: मानव तस्करीः रेस्क्यू होकर 5 साल बाद लड़की लौटी घर, एक सहेली अभी तक लापता
गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर तमाम खेल आयोजन प्रभावित है, लेकिन झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के तहत 15 सितंबर से अंडर झारखंड T-20 का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में झारखंड के 6 जिलों के टीम हिस्सा ले रही है और इस टीम में खेलने के लिए तमाम खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य है.