रांची: 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अमरावती में वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में विश्व भर के कई पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी शामिल होंगे. झारखंड से भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी है.
झारखंड से पावरलिफ्टर्स अशोक कुमार गुप्ता, हेमा कुमारी, सुजाता भगत, लक्ष्मी शर्मा, आस्था भदानी, किरण मिश्रा, सौम्या राणा, हर्षवीर, विनय ,पिंटू सिंह, संदीप कुमार शामिल है. इस टीम के साथ भारतीय टीम के मैनेजर अजय पोद्दार भी रवाना हुए हैं.
ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद जेल में होंगे शिफ्ट या रिम्स में कराएंगे इलाज, हाई कोर्ट में फैसला कल
झारखंड पावरलिफ्टर्स एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड के पावरलिफ्टर्स खिलाड़ी हमेशा ही उम्दा प्रदर्शन करते रहे हैं. ये खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.