ETV Bharat / city

झारखंड के निर्भयाकांड का आरोपी है खतरनाक, CBI हलक से निकालेगी सारे राज - रांची पुलिस

रांची के चर्चित बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा को दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डालने का आरोपी तो गिरफ्तार हो गया है. उसके बारे में कई खतरनाक मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल आरोपी राहुल आदतन अपराधी है. उसने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:45 AM IST

रांची: चर्चित बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा को दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डालने के मामले में सीबीआई की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. शनिवार को सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने इस दरिंदगी के आरोपी राहुल राय उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया. राहुल को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में छह जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया.

कैसे हुई गिरफ्तारी
झारखंड पुलिस के सभी विंग्स जब बीटेक की छात्रा की हत्या के मामले की तफ्तीश में हार मान गई, तब इस मामले को सीबीआई के हवाले किया गया था. सीबीआई की टीम ने देशभर से जानकारी जुटानी शुरू की. इसी बीच उन्हें लखनऊ से यह जानकारी मिली कि वहां इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी हैं. जहां दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जला दिया गया था. सीबीआई की टीम ने जब लखनऊ में जांच की तो यह जानकारी मिली कि राहुल नाम का एक युवक ऐसे ही मामले में जेल में बंद था. सीबीआई की टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके तार रांची के निर्भया कांड से जुड़ गए. इसके बाद उसे रांची लाया गया.

खतरनाक है राहुल, आदतन अपराधी
रांची की निर्भया का कातिल राहुल राज उर्फ रोडे राज उर्फ राज श्रीवास्तव उर्फ आर्यन उर्फ अंकित आदतन अपराधी निकला. बेउर जेल से पेरोल पर बाहर आया और रात में पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर फरार हो गया. इस दौरान उसने रांची के बूटी बस्ती में शरण ली, उसी रात में निर्भया को अकेला पाकर उससे दरिंदगी की और आयरन की तार से गला घोंटकर मार दिया, मोबिल डालकर जलाने की कोशिश की. जिसे झारखंड पुलिस नहीं खोज सकी. उस कातिल को सीबीआई ढूंढ निकली. ढाई साल बाद कातिल पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- धनबाद से दो मासूम बच्चे कई दिनों से हैं गायब, पुलिस सुस्त

अभी भी कई सवाल बाकी, दूसरे आरोपियों की भी है तलाश
रांची के निर्भया कांड का आरोपी सीबीआई की गिरफ्त में है. सीबीआई की टीम उसे अब रिमांड पर लेने के लिए तैयारी कर रही है. सीबीआई की टीम अब उससे यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर घटना को उसने किस तरह से अंजाम दिया था. घटना में और कौन कौन लोग थे. राहुल को रिमांड पर लेने के लिए इस मामले के जांच अधिकारी परवेज आलम ने कोर्ट में आवेदन भी दे दिया है.

रांची: चर्चित बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा को दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डालने के मामले में सीबीआई की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. शनिवार को सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने इस दरिंदगी के आरोपी राहुल राय उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया. राहुल को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में छह जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया.

कैसे हुई गिरफ्तारी
झारखंड पुलिस के सभी विंग्स जब बीटेक की छात्रा की हत्या के मामले की तफ्तीश में हार मान गई, तब इस मामले को सीबीआई के हवाले किया गया था. सीबीआई की टीम ने देशभर से जानकारी जुटानी शुरू की. इसी बीच उन्हें लखनऊ से यह जानकारी मिली कि वहां इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी हैं. जहां दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जला दिया गया था. सीबीआई की टीम ने जब लखनऊ में जांच की तो यह जानकारी मिली कि राहुल नाम का एक युवक ऐसे ही मामले में जेल में बंद था. सीबीआई की टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके तार रांची के निर्भया कांड से जुड़ गए. इसके बाद उसे रांची लाया गया.

खतरनाक है राहुल, आदतन अपराधी
रांची की निर्भया का कातिल राहुल राज उर्फ रोडे राज उर्फ राज श्रीवास्तव उर्फ आर्यन उर्फ अंकित आदतन अपराधी निकला. बेउर जेल से पेरोल पर बाहर आया और रात में पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर फरार हो गया. इस दौरान उसने रांची के बूटी बस्ती में शरण ली, उसी रात में निर्भया को अकेला पाकर उससे दरिंदगी की और आयरन की तार से गला घोंटकर मार दिया, मोबिल डालकर जलाने की कोशिश की. जिसे झारखंड पुलिस नहीं खोज सकी. उस कातिल को सीबीआई ढूंढ निकली. ढाई साल बाद कातिल पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- धनबाद से दो मासूम बच्चे कई दिनों से हैं गायब, पुलिस सुस्त

अभी भी कई सवाल बाकी, दूसरे आरोपियों की भी है तलाश
रांची के निर्भया कांड का आरोपी सीबीआई की गिरफ्त में है. सीबीआई की टीम उसे अब रिमांड पर लेने के लिए तैयारी कर रही है. सीबीआई की टीम अब उससे यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर घटना को उसने किस तरह से अंजाम दिया था. घटना में और कौन कौन लोग थे. राहुल को रिमांड पर लेने के लिए इस मामले के जांच अधिकारी परवेज आलम ने कोर्ट में आवेदन भी दे दिया है.

Intro:रांची के चर्चित बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा को दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डालने के मामले में सीबीआई की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी । शनिवार को सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने इस दरिंदगी के आरोपी राहुल राय उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया। राहुल को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में 6 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया।


कैसे हुई गिरफ्तारी

झारखंड पुलिस के सभी विंग्स जब बीटेक की छात्रा की हत्या के मामले की तफ्तीश में हार मान गई तब इस मामले को सीबीआई के हवाले किया गया था। सीबीआई की टीम ने देशभर में जानकारी जितनी शुरू की कृपा रांची जैसी घटना देश के किसी अन्य शहर में हुई है। इसी बीच उसे लखनऊ से यह जानकारी मिली कि वहां इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी है जहां रेप के बाद पीड़िता को जला दिया गया था। सीबीआई की टीम ने जब लखनऊ में जांच की तो यह जानकारी मिली कि राहुल नाम का एक युवक ऐसे ही मामले में जेल में बंद था। सीबीआई की टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके तार रांची के निर्भया कांड से जुड़ गए इसके बाद उसे रांची लाया गया।


खतरनाक है राहुल , आदतन अपराधी


रांची की निर्भया का कातिल राहुल राज उर्फ रोडे राज उर्फ राज श्रीवास्तव उर्फ आर्यन उर्फ अंकित आदतन अपराधी निकला। बेउर जेल से पेरोल पर बाहर आया और रात में पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर फरार हो गया। इस दौरान उसने रांची के बूटी बस्ती में शरण ली, उसी रात में निर्भया को अकेला पाकर उससे दरिंदगी की और आयरन की तार से गला घोंटकर मार दिया, मोबिल डालकर जलाने की कोशिश की। जिसे झारखंड पुलिस नहीं खोज सकी उस कातिल को सीबीआई ढूंढ निकली। ढाई साल बाद कातिल पकड़ा गया।


अभी भी कई सवाल बाकी ,दूसरे आरोपियों की भी है तलाश


रांची के निर्भया कांड का आरोपी सीबीआई की गिरफ्त में है सीबीआई की टीम उसे अब रिमांड पर लेने के लिए तैयारी कर रही है। सीबीआई की टीम अब उसे यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर घटना को उसने किस तरह से अंजाम दिया था ।घटना में और कौन कौन लोग थे ।राहुल को रिमांड पर लेने के लिए इस मामले के जांच अधिकारी परवेज आलम ने कोर्ट में आवेदन भी दे दिया है।



Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.