- शारदीय नवरात्र का आज तीसरा दिन
शारदीय नवरात्र का आज (9 अक्टूबर) तीसरे दिन मां दुर्गे के तीसरे रूप चंद्रघंटा माता की पूजा होगी. इस बार तीसरी और चौथी नवरात्रि एक ही दिन मनाई जाएगी, आज मां दुर्गे के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की भी पूजा होगी.
- केंद्रीय गृह मंत्री की समीक्षा बैठक
कश्मीर के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (9 अक्टूबर) समीक्षा बैठक करेंगे. हाल के दिनों में हिंदुओं और सिखों की हत्या के बाद की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी. बैठक में खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर प्रशासन के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे.
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मणिपुर दौरा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय मणिपुर दौरा आज से शुरू होगा, राज्य में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे बीजेपी अध्यक्ष.
- T-20 विश्व कप को लेकर BCCI की बैठक
17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप को लेकर आज बीसीसीआई की अहम बैठक होगी. बैठक में टीम में शामिल होने वाले कुछ खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा हो सकती है.
- झारखंड हाई कोर्ट में आज से अवकाश
दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में आज (9 अक्टूबर) से अवकाश शुरू हो गया है. 17 अक्टूबर तक हाई कोर्ट बंद रहेगा.
- गिरिडीह में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड के तत्वावधान में आज (9 अक्टूब) से 12 अक्टूबर तक गिरिडीह में 11वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर अंडर - 16 बालिका वर्ग कबड्डी का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में राज्य की कई टीमें हिस्सा लेगी.
- धनबाद के रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन
त्योहारों को देखते हुए आज (9 अक्टूबर) से सियालदह से हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ये ट्रेन दोपहर तीन बजे सियालदह से खुलेगी और शाम 7 बजे धनबाद पहुंचेगी. धनबाद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा होगा. दुर्गा पूजा से छठ के बीच लोग इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का लुत्फ उठाएंगे.
- जमशेदपुर में नेत्र जांच शिविर
जमशेदपुर के बागबेड़ा में आज ( 9 अक्टूबर) से नेत्र जांच शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर 11 अक्टूबर तक लगेगा. भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में इसका आयोजन किया जा रहा है.
- विश्व डाक दिवस
9 अक्टूबर को हरेक साल विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. दुनिया भर में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए ये दिवस मनाया जाता है.