ETV Bharat / city

4 जून की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

आज हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, राज्यपाल से मुलाकात करेंगे डॉ रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम, रांची में आज से शुरू होंगे वर्चुअल तरीके से न्यायिक कार्य, राज्य में वैक्सीनेशन का मेगा अभियान, आज की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

jharkhand news today of 4th june
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:41 AM IST

  • आज हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक करीब ढाई महीने के बाद 4 जून को होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की ओर से एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है. सरकार ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर सकती है. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का भी फैसला लिया जा सकता है.

4 जून की बड़ी खबरें
  • राज्यपाल से मुलाकात करेंगे डॉ रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम आज सुबह 11.30 बजे राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करेंगे. इस दौरान वैक्सीनेशन नीति बनाये जाने और भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीन दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे.

  • रांची में आज से शुरू होंगे वर्चुअल तरीके से न्यायिक कार्य

रांची जिला बार एसोसिएशन की 30 मई को हुई बैठक में 4 जून से न्यायिक कार्य शुरू करने का फैसला लिया गया था. हालांकि नए और पुराने भवन में साफ सफाई और सेनेटाइज होने के बाद 11 जून से अधिवक्ताओं के उपयोग के लिए उपलब्ध हो सकेगा. उसी दिन से कार्यपालिका के सभी न्यायालयों में अधिवक्ता सुनवाई में भाग ले सकेंगे.

  • राज्य में वैक्सीनेशन का मेगा अभियान

आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन का मेगा अभियान, हर वीकेंड के 3 दिन के मेगा अभियान में हर दिन डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान 45+ के लोगों पर मुख्य रूप से फोकस्ड है.

  • देवघर में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन

देवघर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 4 से 6 जून तक चलेगा. इसकी जानकारी देवघर कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने दी है. इस प्रतियोगिता में 1300 पहलवान शामिल होंगे.

  • झारखंड में वज्रपात के साथ बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रांची, गुमला, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, गढ़वा, कोडरमा, पाकुड़ और साहिबगंज में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही वज्रपात और तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

  • टैक्स मामले में दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में टैक्स मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस एके सिंह और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • अभाविप का मिशन आरोग्य आज से शुरू

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चार जून से गांवों में घर-घर जाकर लोगों की हेल्थ स्क्रिनिंग करेगा. अभाविप का आरोग्य मिशन 4 जून से शुरू हो रहा है. इसके तहत राज्य के 10,000 गांवों में लोगों से मिलकर हेल्थ स्क्रीनिंग करेंगे. इस मुहिम में 500 टीमें कार्य करेगी.

  • पंजाब कांग्रेस विवाद: कैप्टन अमरिंदर सिंह आज समिति से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने का प्रयास जारी है. समिति की इस पूरी कवायद से अवगत एक सूत्र ने बताया कि समिति ने सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच 100 से अधिक नेताओं से संवाद किया. आज मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद संवाद का यह सिलसिला खत्म होगा. इसके बाद समिति जल्द ही कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

  • आज हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक करीब ढाई महीने के बाद 4 जून को होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की ओर से एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है. सरकार ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर सकती है. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का भी फैसला लिया जा सकता है.

4 जून की बड़ी खबरें
  • राज्यपाल से मुलाकात करेंगे डॉ रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम आज सुबह 11.30 बजे राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करेंगे. इस दौरान वैक्सीनेशन नीति बनाये जाने और भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीन दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे.

  • रांची में आज से शुरू होंगे वर्चुअल तरीके से न्यायिक कार्य

रांची जिला बार एसोसिएशन की 30 मई को हुई बैठक में 4 जून से न्यायिक कार्य शुरू करने का फैसला लिया गया था. हालांकि नए और पुराने भवन में साफ सफाई और सेनेटाइज होने के बाद 11 जून से अधिवक्ताओं के उपयोग के लिए उपलब्ध हो सकेगा. उसी दिन से कार्यपालिका के सभी न्यायालयों में अधिवक्ता सुनवाई में भाग ले सकेंगे.

  • राज्य में वैक्सीनेशन का मेगा अभियान

आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन का मेगा अभियान, हर वीकेंड के 3 दिन के मेगा अभियान में हर दिन डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान 45+ के लोगों पर मुख्य रूप से फोकस्ड है.

  • देवघर में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन

देवघर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 4 से 6 जून तक चलेगा. इसकी जानकारी देवघर कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने दी है. इस प्रतियोगिता में 1300 पहलवान शामिल होंगे.

  • झारखंड में वज्रपात के साथ बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रांची, गुमला, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, गढ़वा, कोडरमा, पाकुड़ और साहिबगंज में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही वज्रपात और तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

  • टैक्स मामले में दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में टैक्स मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस एके सिंह और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • अभाविप का मिशन आरोग्य आज से शुरू

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चार जून से गांवों में घर-घर जाकर लोगों की हेल्थ स्क्रिनिंग करेगा. अभाविप का आरोग्य मिशन 4 जून से शुरू हो रहा है. इसके तहत राज्य के 10,000 गांवों में लोगों से मिलकर हेल्थ स्क्रीनिंग करेंगे. इस मुहिम में 500 टीमें कार्य करेगी.

  • पंजाब कांग्रेस विवाद: कैप्टन अमरिंदर सिंह आज समिति से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने का प्रयास जारी है. समिति की इस पूरी कवायद से अवगत एक सूत्र ने बताया कि समिति ने सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच 100 से अधिक नेताओं से संवाद किया. आज मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद संवाद का यह सिलसिला खत्म होगा. इसके बाद समिति जल्द ही कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.