ETV Bharat / city

3 जून की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - 3 जून न्यूज टूडे

झारखंड में अनलॉक 01 की शुरूआत, ई-पास से मिलेगी राहत, राज्य में रजिस्ट्री का काम फिर से होगा शुरू, जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, मेहुल चोकसी को भारत लाने पर आज होगा फैसला, देश के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना, देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

jharkhand news today
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 8:29 AM IST

  • झारखंड में अनलॉक 01 की शुरूआत

राज्य सरकार के फैसले के बाद आज से अनलॉक 01 (unlock 01 ) की शुरुआत हो रही है. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 22 अप्रैल से पाबंदियों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई थी. कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने अब पाबंदी में ढील देने का निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 10 जून तक बढ़ाया है. सरकार के निर्णय के बाद 3 जून से रांची सहित राज्य के सर्वाधिक संक्रमित 09 जिलों को छोड़कर शेष 15 जिलों में सभी दुकानें खुल जाएंगी.

न्यूज टूडे
  • ई-पास से मिलेगी राहत

कोरोना की दूसरी लहर में 41 दिन के बाद सिर्फ कपड़े-जूते, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स को छोड़कर हर सामानों की दोपहर दो बजे तक खरीदारी कर सकेंगे. सबसे बड़ी राहत ई-पास से मिलेगी, सरकार ने इससे छूट दे दी है. हालांकि जिले और राज्य से बाहर जाने के लिए ई-पास की बाध्यता अभी भी जारी है.

  • राज्य में रजिस्ट्री का काम फिर से होगा शुरू

झारखंड में कोरोना संक्रमण के फैलाव के कारण पिछले करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से बंद रजिस्ट्री का कार्य 3 जून से एक बार फिर शुरू होगा. निबंधन शुरू होने पर रांची समेत राज्यभर के रजिस्ट्री कार्यालय की रौनक एक बार फिर वापस लौटेगी. हालांकि, अभी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रजिस्ट्री का कार्य संपन्न होगा.

  • जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई

कोविड-19 के मामलों में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और डॉक्टर एसएन प्रसाद की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसके अलावा कई अन्य जनहित याचिका पर भी सुनवाई हो सकती है.

  • PNB घोटाला: मेहुल चोकसी को भारत लाने पर आज होगा फैसला

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम मामले में मेहुल चोकसी को भारत सौंपने को लेकर डोमिनिका की स्थानीय कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. सुनवाई डोमिनिका के समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगी. डोमिनिका की कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई थी, कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और बहस खत्म होने के बाद फैसला गुरुवार तक के लिए टाल दिया.

  • देश के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार और झारखंड के पूर्वी हिस्सों में आज गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित दक्षिण और उत्तर पूर्वी भारत में तेज बारिश की संभावना है. मानसून की देश में एंट्री हो चुकी है. ऐसे में मुंबई के हिस्सों में आज प्री मानसून वर्षा देखने को मिली. वहीं, पहाड़ों के अलावा देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

  • RSS के दस शीर्ष नेताओं की दिल्ली में आज से बैठक

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के 10 शीर्ष नेताओं की तीन दिन की बैठक आज से शुरू होगी. यह बैठक 5 जून तक राजधानी दिल्ली में चलेगी. बैठक में संघसरचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, रामदत्त, डॉ. मनमोहन वैद्य, मुकुंद सीआर और रामदत्त चक्रधर समेत भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, एस वैगया शामिल होंगे.

  • आंध्र प्रदेश में 'वाईएसआर जगन्ना' कॉलोनी परियोजना का शुभारंभ

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी गुरुवार को 'वाईएसआर जगन्ना' कॉलोनी परियोजना का शुभारंभ करेंगे. पहले चरण में 28,084 करोड़ रुपये की लागत से 15.60 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा. जून 2023 परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

  • आज ही हुआ था भारत का बंटवारा

आज साल 2021 का 154वां और छठे महीने का तीसरा दिन है. यह दिन देश के लिए काला दिवस से कम नहीं. 1947 में आज ही के दिन ब्रिटिश राज के दौरान भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान कर दिया था, जिससे देश का इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल भी बदल गया. भारत के बंटवारे की खबर सुनते ही देश में जगह-जगह दंगे शुरू हो गए थे जिसे केंद्र में बैठी कांग्रेस की अंतरिम सरकार भी काबू नहीं कर पा रही थी.

  • झारखंड में अनलॉक 01 की शुरूआत

राज्य सरकार के फैसले के बाद आज से अनलॉक 01 (unlock 01 ) की शुरुआत हो रही है. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 22 अप्रैल से पाबंदियों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई थी. कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने अब पाबंदी में ढील देने का निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 10 जून तक बढ़ाया है. सरकार के निर्णय के बाद 3 जून से रांची सहित राज्य के सर्वाधिक संक्रमित 09 जिलों को छोड़कर शेष 15 जिलों में सभी दुकानें खुल जाएंगी.

न्यूज टूडे
  • ई-पास से मिलेगी राहत

कोरोना की दूसरी लहर में 41 दिन के बाद सिर्फ कपड़े-जूते, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स को छोड़कर हर सामानों की दोपहर दो बजे तक खरीदारी कर सकेंगे. सबसे बड़ी राहत ई-पास से मिलेगी, सरकार ने इससे छूट दे दी है. हालांकि जिले और राज्य से बाहर जाने के लिए ई-पास की बाध्यता अभी भी जारी है.

  • राज्य में रजिस्ट्री का काम फिर से होगा शुरू

झारखंड में कोरोना संक्रमण के फैलाव के कारण पिछले करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से बंद रजिस्ट्री का कार्य 3 जून से एक बार फिर शुरू होगा. निबंधन शुरू होने पर रांची समेत राज्यभर के रजिस्ट्री कार्यालय की रौनक एक बार फिर वापस लौटेगी. हालांकि, अभी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रजिस्ट्री का कार्य संपन्न होगा.

  • जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई

कोविड-19 के मामलों में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और डॉक्टर एसएन प्रसाद की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसके अलावा कई अन्य जनहित याचिका पर भी सुनवाई हो सकती है.

  • PNB घोटाला: मेहुल चोकसी को भारत लाने पर आज होगा फैसला

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम मामले में मेहुल चोकसी को भारत सौंपने को लेकर डोमिनिका की स्थानीय कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. सुनवाई डोमिनिका के समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगी. डोमिनिका की कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई थी, कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और बहस खत्म होने के बाद फैसला गुरुवार तक के लिए टाल दिया.

  • देश के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार और झारखंड के पूर्वी हिस्सों में आज गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित दक्षिण और उत्तर पूर्वी भारत में तेज बारिश की संभावना है. मानसून की देश में एंट्री हो चुकी है. ऐसे में मुंबई के हिस्सों में आज प्री मानसून वर्षा देखने को मिली. वहीं, पहाड़ों के अलावा देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

  • RSS के दस शीर्ष नेताओं की दिल्ली में आज से बैठक

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के 10 शीर्ष नेताओं की तीन दिन की बैठक आज से शुरू होगी. यह बैठक 5 जून तक राजधानी दिल्ली में चलेगी. बैठक में संघसरचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, रामदत्त, डॉ. मनमोहन वैद्य, मुकुंद सीआर और रामदत्त चक्रधर समेत भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, एस वैगया शामिल होंगे.

  • आंध्र प्रदेश में 'वाईएसआर जगन्ना' कॉलोनी परियोजना का शुभारंभ

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी गुरुवार को 'वाईएसआर जगन्ना' कॉलोनी परियोजना का शुभारंभ करेंगे. पहले चरण में 28,084 करोड़ रुपये की लागत से 15.60 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा. जून 2023 परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

  • आज ही हुआ था भारत का बंटवारा

आज साल 2021 का 154वां और छठे महीने का तीसरा दिन है. यह दिन देश के लिए काला दिवस से कम नहीं. 1947 में आज ही के दिन ब्रिटिश राज के दौरान भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान कर दिया था, जिससे देश का इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल भी बदल गया. भारत के बंटवारे की खबर सुनते ही देश में जगह-जगह दंगे शुरू हो गए थे जिसे केंद्र में बैठी कांग्रेस की अंतरिम सरकार भी काबू नहीं कर पा रही थी.

Last Updated : Jun 3, 2021, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.