केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर को बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करेंगे. पीएम ऑफिस के मुताबिक, इसमें वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने पर जोर होगा.
पीएम मोदी की अपील पर किसान करेंगे बैठक
किसान संयुक्त मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण और कृषि मंत्रालय के सचिव की ओर से भेजी गई चिट्ठी को लेकर प्रतिक्रिया देने के लिए आज शनिवार को बैठक करेगा.
केंद्रीय मंत्री की मां का निधन, आज अंतिम संस्कार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां नहीं रहीं. शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री की मां का अंतिम संस्कार आज 11 बजे दीघा घाट पटना में सम्पन्न होगा.
लालू यादव से मुलाकात का दिन
शनिवार का दिन लालू यादव के लिए खास होता है. इस दिन जेल मैनुअल के हिसाब से तीन लोग लालू यादव से मुलाकात करते हैं.
गृहमंत्री अमित शाह का असम दौरा
पश्चिम बंगाल के दौरे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर जाएंगे. इस दौरान असम में 2021 विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी विधायकों और नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना है.
JDU की दो दिनों की अहम बैठक
जेडीयू की नेशनल एक्जिक्यूटिव की 26 और 27 दिसंबर को पटना में बैठक होगी. इस बैठक में आज एजेंडा का अनुमोदन होगा, जिस पर 27 को चर्चा होगी. बैठक में पार्टी की ओर से प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
चलेगी नर्मदा एक्सप्रेस
बिलासपुर और इंदौर के बीच सफर करने वाले मुसाफिरों को रेलवे ने नए साल का तोहफा दे दिया है. रेल प्रशासन कई महीने से बंद पड़ी नर्मदा एक्सप्रेस को एक बार फिर शुरू कर रहा है. हालांकि, यह ट्रेन भी अन्य ट्रेनों की तरह फिलहाल स्पेशल ट्रेन बनाकर ही चलाई जाएगी.
अभ्यर्थियों के पास परीक्षा केंद्र बदलने का मौका
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए ( ICAI CA) जनवरी 2021 परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का एक और मौका दिया है. अभ्यर्थी आज अपनी पसंद के परीक्षा केंद्रों को चुन सकते हैं.
पश्चिमी विक्षोभ का आगमन
उत्तर भारत के राज्यों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिसके चलते कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर और कोहरे की मार की संभावना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच आज एडिलेड में खेल रही है. पहला मुकाबला अहम था क्योंकि दोनों टीमों ने पहली बार कोई डे नाइट टेस्ट मैच खेला था. सीरीज का दूसरा मुकाबला भी अहम है क्योंकि यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है.