- बजट सत्र का 10 वां कार्य दिवस
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 10 वां कार्य दिवस आज. विभागों के अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव पर वाद विवाद और मतदान होगा. मुख्यमंत्री निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण की घोषणा कर सकते हैं. बेरोजगारी भत्ता पर भी सरकार का फैसला सुना सकते हैं.
- आज से दो दिनों तक बैंकों में ताला
निजीकरण के खिलाफ आज से दो दिनों तक बैंकों में ताला लटका रहेगा. रांची में बिग बाजार के बगल में स्थित बैंक के समक्ष कर्मचारी 10 बजे प्रदर्शन करेंगे.
- पारा शिक्षक आज करेंगे विधानसभा का घेराव
अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षक आज करेंगे विधानसभा का घेराव. विधानसभा से कुछ दूरी पर विरोध प्रदर्शन के लिए चिन्हित किया गया है स्थल. मानदेय और स्थायीकरण की है मांग.
- लेक्चरर नियुक्ति मामले में सुनवाई
लेक्चरर नियुक्ति मामले में सरकार के बनाए गए नियम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
- आज उद्यमियों के साथ सीएम करेंगे चर्चा
रांची में आज स्टेक होल्डर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन, इस मौके पर सीएम उद्यमियों से उद्योग नीति पर चर्चा करेंगे. झारखण्ड इंडस्ट्रियल एंड इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2021 के प्रारूप से उद्योगपतियों को अवगत कराने के लिए किया जा रहा आयोजन
- आप विधायक सोमनाथ भारती की अपील पर सुनवाई
2016 में दिल्ली के एम्स के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट के मामले में आप विधायक सोमनाथ भारती की अपील पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने विधायक को दोषी करार दिया था.
- आरिज खान की सजा की अवधि पर सुनवाई
दिल्ली के प्रसिद्ध बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दोषी करार दिए गए आरिज खान की सजा की अवधि पर साकेत कोर्ट सुनवाई कर सकता है
- टूलकिट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई
टूलकिट मामले में आरोपी पर्यावरणविद शुभम कर चौधरी, निकिता जैकब और शांतनु की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है पटियाला हाउस कोर्ट.
- आज असम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे MP सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज असम में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. नहरकटिया, दुलियाजान, डिब्रूगढ़ में बैठकें होंगी. ये तीनों विधानसभाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं.
- स्नातक और स्नातकोत्तर मिड सेमेस्टर आज से शुरू
रांची के डीएसपीएमयू में स्नातक और स्नातकोत्तर मिड सेमेस्टर आज से शुरू होगा. यह परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. सभी विभाग को 10 अप्रैल तक मिड सेमेस्टर के मार्क्स जमा कर देने हैं.