झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा हैं रूबरू.
- पारा शिक्षक करेंगे आंदोलन की घोषणा
राज्य सरकार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान की नियमावली पारित नहीं करेगी तो आज जिला कमेटी की बैठक में जोरदार आंदोलन करने की घोषणा की जाएगी. 17 जनवरी को सत्ता पक्ष के सभी विधायकों के आवास पर वादा पूरा करो मांग के साथ धरना दिया जाएगा. 24 जनवरी को मंत्रियों के आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
- रांची के 3 सेंटरों पर सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2020 का आज आखिरी दिन है. रांची के 3 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.
- झारखंड में बीएड एडमिशन की पहली मेधा सूची आज
झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड झारखंड में बीएड नामांकन की पहली मेधा सूची आज जारी होगी. उसके बाद मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रक्रिया जारी होगी. मेधा सूची में प्रवेश परीक्षा के लिए जेसीइसीईबी को आवेदित छात्रों के ही नाम होंगे. अगर सीट नहीं भरते हैं इस पर विचार सरकार करेगी.
- बिहार जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक
बिहार जेडीयू कार्यकारिणी की आज बैठक होने वाली है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के बाद पहली बार बैठक होगी. बैठक में पार्टी के तमाम उन बिंदुओं पर बात होगी, जो कि पार्टी के हित में हो. वहीं संगठन में बदलाव को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं.
- उत्पाद विभाग से नाखुश है झारखंड के शराब विक्रेता
आज झारखंड सरकार के खिलाफ सूबे के शराब विक्रेता बैठक करेंगे. पूरे राज्य के शराब विक्रेता इस बैठक में शामिल होंगे. आगे रणनीति को लेकर इस बैठक में फैसला लिया जाएगा. माना जा रहा है कि शराब विक्रेता सामूहिक रूप से लाइसेंस को कर सरेंडर सकते है.
- ससुराल वालों पर जमीन हड़पने का आरोप
लातेहार के बालूमाथ निवासी पिंकी देवी न्याय की आस में परिवार संग समाहरणालय के सामने धरना दिया. पिंकी देवी का आरोप है कि बड़े ससुर के परिजनों ने जमीन हड़पने की नियत से बने मकान को गिरा दिया. इस संबंध में डीसी से लेकर एसपी तक न्याय की गुहार लगायी, लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला. पिंकी देवी ने कहा कि अगर 10 जनवरी, 2021 तक न्याय नहीं मिला, तो आगामी 11 जनवरी, 2021 से परिवार के साथ आमरण अनशन शुरू करेंगी.
- 3 दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन
झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर स्थित अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के बोरिया बाबा आश्रम में देश भर के साधु-संतों का जुटान हुआ. 3 दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है.
- गिर सकता है न्यूनतम तापमान
नए साल में अच्छी बरसात दर्ज की जा चुकी है. जिस कारण से तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 जनवरी से ना सिर्फ पर्वतीय राज्यों में बल्कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यहां तक कि धीरे-धीरे बिहार पर भी सर्द हवाओं का असर दिखेगा और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.
- किसान आंदोलन की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को बातचीत बेनतीजा होने के बाद ही किसानों ने अपनी बैठक की तारीख तय कर दी. कुंडली बॉर्डर पर आज को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार के रुख को लेकर चर्चा की जाएगी.
- आज से ब्रिटेन की पहली उड़ान
ब्रिटेन से भारत के लिए यात्री उड़ानों को बहाल होने के साथ ही 10 जनवरी की सुबह बेंगलुरु के लिए पहली उड़ान निर्धारित की गई है. इसको लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को कहा कि सभी यात्रियों के आगमन पर आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा और इसके लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली गई हैं.