- 16 विभागों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (30 सितंबर) 16 विभागों से जुड़ी खास खास योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा करेंगे. खराब परफॉर्मेंस करने वाले विभागों को चेतावनी दे सकते हैं सीएम.
- अस्पतालों को मिलेगा 'कायाकल्प' पुरस्कार
राज्य के 67 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को आज (30 सितंबर) कायाकल्प पुरस्कार से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सम्मानित करेंगे. साफ सफाई और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ये अवार्ड दिया जाएगा. नामकुम के आइपीएच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जनों और चिकित्सा पदाधिकारियों को यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा.
- आज रांची नगर निगम परिषद की बैठक
आज (30 सितंबर ) रांची नगर निगम परिषद की बैठक होगी. निगम की बैठक में हंगामा होने के आसार है.
- बड़ा तालाब सफाई को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई
रांची के बड़ा तालाब साफ-सफाई को लेकर दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
- सरना धर्म कोड को लेकर आंदोलन
केंद्रीय सरना समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद और आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले राजभवन के सामने आज (30 सितंबर) 11:00 बजे से एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. जनगणना फॉर्म में सरना कोड के लिए जगह देने की मांग की जाएगी.
- पीएम आज करेंगे CIPET का लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी आज ( 30 सितंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर के सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे. पीएम आज राजस्थान में 4 नए महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे.
- पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में आज पड़ेंगे वोट
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन सीटों पर आज (30 सितंबर) कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का उपचुनाव होगा. भवानीपुर में सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के बीच कड़ा मुकाबला है.
- संघ प्रमुख का चार दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा
संघ प्रमुख मोहन भागवत का चार दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा आज (29 सितंबर) से शुरू होगा. अपने कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत संघ से जुड़े संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे.
- 67th BPSC परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज (30 सितंबर) से शुरू होगी और 05 नवंबर को समाप्त होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंय