- झारखंड में आज कैबिनेट की बैठक
झारखंड में आज कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति नियमावलियों में संशोधन को स्वीकृत किए जाने और पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने की संभावना है.
- कांग्रेस का जनजागरण अभियान
रांची में आज (12 नवंबर) कांग्रेस का जनजागरण अभियान होगा, कार्यक्रम में कई नेता शामिल होंगे, प्रदेश मुख्यालय में 11.30 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
- लीगल सर्विसेज और आर्ट एग्जीबिशन की शुरुआत
रांची में आज स्टेट लेबल लीगल सर्विसेज और आर्ट एग्जीबिशन का शुभारंभ होगा, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.
- गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन
रांची के हरमू रोड में आज (12 नवंबर) श्री कृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा. गणेश पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
- खुदरा प्रत्यक्ष योजना और लोकपाल योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और एकीकृत लोकपाल योजना की शुरुआत करेंगे. दोनों योजनाओं से निवेशकों को फायदा होगा.
- प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल शुक्रवार (12 नवंबर) को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के 73वें बैच की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे.
- वाराणसी जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
आज (12नवंबर )गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी जाएंगे , बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक में अमित शाह शामिल होंगे
- आज विश्व निमोनिया दिवस
आज (12 नवंबर) विश्व निमोनिया दिवस है. इस दिवस को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के तौर पर निमोनिया की गंभीरता उजागर करने और अधिक से अधिक संगठनों, देशों को रोग का मुकाबला करने के समाधान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है.