रांची: देशभर में आज ईद उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. कोविड-19 महामारी के बीच कई मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा किए गए. इस खास मौके पर देशवासियों को बधाई देने का सिलसिला भी जारी है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है.
ये भी पढ़ें- देशभर में मनाई जा रही बकरीद, राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने दी बधाई
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल रमेश बैस ने समस्त राज्यवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं व मुबारकबाद दी हैं. उन्होंने कहा है कि यह पर्व त्याग एवं बलिदान की प्रेरणा देता है और प्रेम, एकता एवं आपसी भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सभी इस पर्व को मनाएं. उन्होंने सभी की खुशहाली एवं सुखमय जीवन की कामना की है.
सीएम हेमंत सोरेन ने दी मुबारकबाद
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर राज्यवासियों को मुबारकबाद और अनेक-अनेक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए घर में रहकर ही परिवार के साथ त्योहार मनाएं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा ईद मुबारक
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईद-उल-अजहा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह ईद पूरी मानवता के लिए आशीर्वाद लेकर आया है. जिससे हम शांति और सद्भाव के रास्ते पर चल सकें. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं.