रांचीः इस कोरोना महामारी के बीच भी ईद-उल-अजहा का त्योहार हंसी-खुशी से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम ने राज्य के लोगों को मुबारकबाद दी है और इस कोरोना काल में आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्योहार मनाने का आग्रह किया है और सबकी सलामती की दुआ मांगी है.
इस कड़ी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी ट्वीट कर राज्यवासियों को बकरीद की बधाई दी है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी अपने घर में रहकर इस त्योहार को मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बकरीद की मुबारकबाद देते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सभी राज्य सहित देशवासियों को बधाई दी.
सुदेश महतो ने ट्वीट कर कहा कि प्यार, एकता, खुशहाली के पर्व ईद-उल-अजहा की राज्यवासियों को बधाई.